चप्पल, कपड़े, स्वर्ण आभूषण से मृतकों की पहचान हुई। घटनास्थल से मोबाइल भी बरामद हुआ है। महिला के पहने हुए स्वर्ण आभूषण व पैरों की पायल भी घटनास्थल के आसपास ही पड़ी मिली। हड्डियों का चूरा भी पड़ा हुआ मिला।
राजस्थान के कोटा जिले में कनवास थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां स्थित किशोरपुरा घने जंगल से एक प्रेमी जोड़े के कंकाल रूपी क्षत-विक्षत शव मिले हैं। वन्यजीवों ने शव नोच डाले। महिला के शव का गर्दन से ऊपर का हिस्सा बचा। बाकी शरीर को वन्यजीव खा गए थे। शरीर के कुछ अवशेष आसपास बिखरे हुए मिले। कनवास थाना पुलिस प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का केस मान रही है। लेकिन थानाधिकारी कल्याण सिंह कहते हैं पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है। ग्रामीण हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। बता दें कि 41 दिन से लापतपा बाबूलाल और धापू बाई दोनों पहले से शादीशुदा थे। दोनों के बीच शादी के बाद भी प्यार परवान चढ़ा और दोनों घर से भाग थे।
कोटा के किशोरपुरा गांव से 30 साल बाबूलाल और 21 साल की धापू बाई 9 मार्च को घर से गायब थे। कनवास थाने में गुमशुदगी भी परिजनों ने दर्ज करवाई थी। इनकी तलाश परिजन भी कर रहे थे। कनवास थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल को चरवाहे की सूचना पर शव मिले। दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। चप्पल, कपड़े, स्वर्ण आभूषण से मृतकों की पहचान हुई। घटनास्थल से मोबाइल भी बरामद हुआ है। महिला के पहने हुए स्वर्ण आभूषण व पैरों की पायल भी घटनास्थल के आसपास ही पड़ी मिली। हड्डियों का चूरा भी पड़ा हुआ मिला।