Download App from

Follow us on

उदयपुर की राजनीति में हमेशा बाहरी जीतते थे, स्थानीय नेता खुद को स्थापित नहीं कर पाए

राजनीतिक दलों की जिम्मेदारियों की भूमिका निभाने वाले नेताओं में यह चिंता है कि यदि चुनाव से पहले स्थानीय नेता एकजुट नहीं हुए तो यहां फिर से बाहरी सत्ता पर काबिज हो जाएंगे। पुराने अनुभव साझा करते हुए इन बातों पर भी जोर दिया जा रहा है।

वजह यह है कि उदयपुर शहर में राजनीति से जुड़े ज्यादातर चेहरे बाहर से यहां आकर बसे हैं. तीन बार मुख्यमंत्री रहे मोहनलाल सुखाड़िया हों या गृह मंत्री से लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने वाले गुलाबचंद कटारिया. कांग्रेस से केंद्रीय मंत्री रहीं गिरिजा व्यास राज्य में मंत्री थीं. किरण माहेश्वरी तक उदयपुर की राजनीति में जितने भी बड़े चेहरे आए हैं, वे सभी बाहर से आकर यहां बस गए.उदाहरण स्व. सुखदिया मूल रूप से राजसमंद के नाथद्वारा के रहने वाले थे। इसी तरह गिरिजा व्यास का भी नाथद्वारा, कटारिया के पैतृक गांव देलवाड़ा राजसमंद और किरण माहेश्वरी का भी राजनगर, राजसमंद से पुराना नाता था. ऐसे में पैराशूट के दावेदार कहे जा रहे कांग्रेस के दिनेश खोडानिया और भाजपा के केके गुप्ता के नामों को लेकर दोनों राजनीतिक दलों में चिंता बनी हुई है.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल