डूंगला ।
डूंगला कस्बे के सदर बाजार खाकलदेवजी मंदिर के पास एवं जैन स्थानक भवन के सामने वाली लाईन की तीन दुकानों अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर नकदी एवं कपड़े एवं किराणा का सामाना चुराकर ले गये । जानकारी के अनुसार कपड़े की एक दुकान एवं किराणा की एक दुकान एवं गौदाम में उक्त चोरो ने घटना कारित की है तथा दुकानो से लगी एक गली में सें होकर चोर तालाब की पाल की उधर से निकले थे ।