कानोड़ (भरत जारोली)। नगर के आराध्य देव ठाकुर श्री गोपाल राय जी मंदिर के गुरुवार को 250 वर्ष पूरे होने के मंगल अवसर पर ध्वजा परिवर्तन महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं जय श्री गोपाल के नारों के साथ आयोजित किया गया ।
गुरुवार दोपहर 12:15 बजे से पूर्व ठाकुर गोपाल राय जी को भव्य आंगी धरा आरती की गई तत्पश्चात हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की तथा जय श्री गोपाल के नारों के साथ गोपाल भक्तों एवं मंदिर के पुजारी जी ने ध्वजा पूजन कर ध्वजा दंड की पूजा आरती करते हुए ध्वजा परिवर्तन किया।