व्यापार संगठन ने 50 परिंडे वितरित किए एवं शीतल जल सेवा शुरू की
चित्तौड़गढ़ , दर्शन न्यूज़।
किराना व्यापार संगठन चित्तौड़गढ़ द्वारा एक चित्तौड़ शहर के आसपास गांव से आए हुए ग्रामीण एवं राह चलते राहगीरों के लिए सुभाष चौक पर शीतल जल की व्यवस्था आगामी 2 माह के लिए की गई है।
किराना व्यापार संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश लड्ढा ने बताया कि संगठन के सभी सदस्यों ने इस योजना में आगे बढ़कर के सहायता प्रदान की संगठन द्वारा 50 परिंडे खरीद कर वितरित किए गए। बसंत गोयल ने मुक पक्षियों के लिए पानी भरने के लिए परिंडे की व्यवस्था करवाई। सचिव राजकुमार बज ने बताया कि कार्यक्रम में किराना व्यापार संघ सदस्य मेघराज व्यास संदीप मारोठिया निलेश बाबेल लक्ष्मी लाल लड्ढा सुशील जैन सत्यनारायण डागा प्रदीप मंत्री सतीश सोमानी अनिल पटवा सनी सुपर छोटू सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।