डूंगला दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण मेहता
डूंगला राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशानुसार उपखंड क्षेत्र डूंगला की ग्राम पंचायत मंगलवाड में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा ने आयोजित शिविर में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा उन्हें राहत प्रदान करने के आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिए। जिसमें फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु तीन स्थाई कैंप, राजीव गांधी सेवा केंद्र डूंगला, चिकारड़ा, मंगलवाड में स्थापित किए गए। तथा दो दिवसीय अस्थाई कैंप प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन प्रस्तावित दिनांक को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर
आयोजित होगा। इसी के तहत प्रशासन गांव के संग अभियान मंगलवाड मेंआयोजित शिविर में दूसरे दिन 24 परिवाद प्राप्त हुए एवं 537 लाभार्थियों का महंगाई राहत शिविर के तहत मोबाइल कैंप में पंजीयन किया गया। महंगाई राहत शिविर के तहत कुल 928 लोगों का उपखंड क्षेत्र डूंगला में पंजीयन किया गया। इसी के साथ महंगाई राहत शिविर स्थाई कैंप डूंगला में 162 लाभार्थियों के पंजीयन तथा चिकारड़ा में 165 लाभार्थियों के पंजीयन तथा मंगलवाड में 64 लाभार्थियों के पंजीयन किए गए। प्रशासन गांव के संग शिविर का औचक निरीक्षण राज्य मंत्री दर्जा राजस्थान सरकार के डॉक्टर शंकर यादव, एवं पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार भेरूलाल टेलर, विकास अधिकारी मामराज मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी गोवर्धन लाल प्रजापत, नायब तहसीलदार मदन लाल सालवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खान देशवाली, सहायक विकास अधिकारी नरेश कुमार ढाबरिया, समाज कल्याण विभाग अधीक्षक दशरथ सिंह, महिला बाल विकास एलएस मीना उपाध्याय, सहायक कृषि अधिकारी , कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन दीप प्रकाश, सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने में पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सरस डेयरी के चेयरमैन बद्री लाल जाट जंगपुरा ने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए जनता को जागरूक करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीब वर्ग के लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की है। जिसमें हर गरीब के घर में शौचालय, हर गरीब को रहने के लिए मकान, खाने के लिए अनाज, बिजली तथा आमजन की समस्याओं को निराकरण करने की योजना आमजन तक पहुंचाने का प्रयास सरकार ने किया है। इसका फायदा आमजन तक पहुंचे यही सरकार की मंशा है। उपखंड क्षेत्र में तीन जगह आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविरों के तहत डूंगला में 162 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया तथा चिकारड़ा में 165 लाभार्थियों का पंजीयन एवं मंगलवार में 64 लाभार्थियों के पंजीयन किए गए।