चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़ रेखा खाबिया। जे. के. सीमेन्ट परिसर स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर का 33 वां वार्षिकोत्सव अगाध श्रद्धा एवं उल्लास से पूर्ण भक्ति भाव से मनाया गया ।
इस पावन अवसर पर मन्दिर परिसर को सुगन्धित पुष्पों, बहुरंगी पताकाओं एवं विधुतीय सज्जा से सुसज्जित किया गया। मन्दिर गर्भ गृह में स्थापित भगवान यदुरेश्वरमहादेव (शंकर पंचायतन ), राधाकृष्ण एवं हनुमान की प्रतिमाओं का मनोहारी श्रंगार किया गया । प्रातः कालीन वेला में मुख्य पुजारियों के सानिध्य में मन्त्रोच्चार एवं आध्यात्मिक परिवेश में वैदिक विधि विधान से हेड सिविल सी.पी.दक ने यदुर्रेश्वर महादेव की पूजा एवं महाभिषेक किया तथा राधाकृष्ण एवं हनुमान की विशिष्ट पूजा अर्चना की। इसअवसर पर अधिकारीगण व बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
सांयकालीन वेला में राधाकृष्ण की श्रंगारित लघु प्रतिमाओं को शोभायात्रा “सुसज्जित रथ” में प्रतिस्थापित किया गया। विविध पुष्पों से सुरक्षित रथ की अगवानी में सी.पी.दक, एस. के. खण्डेलवाल, प्रभाकर मिश्रा, पंकज त्रिवेदी, दिलीप धाकड़, डॉ. एस. के. चौधरी, मनमोहन काकानी, अजय कुमार उपाध्याय, तुलसीदास सनाढ्य, अरविन्द सिंह राठौड़, विकास सरावगी, श्रमिक संघ पदाधिकारी सर्वश्री कल्याण सिंह, दिनेश राव, सत्यनारायण मेनारिया, कमलेश शर्मा, वरिष्ठ अधिकारीगण, श्रमिकगण एवं भक्तजजन भजन रूपी सरिता प्रवाहित करते चल रहे थे तथा सुखद अनुभूति प्राप्त कर रहे थे। विशाल एवं भव्य शोभायात्रा की अगुवाई श्री राधाकृष्ण मन्दिर वार्षिकोत्सव की पताका से हुई, जिसके पीछे भजनमय स्वर लहरिया प्रसारित करते बैण्ड, खुली जीप में लहराती मन्दिर पताका ने धर्म ध्वजाये उठा रखी थी। मनोहारी झांकियों के साथ सुरभि महिला क्लव की सदस्यायें सुमधुर स्वरों में भजन कीर्तन कर रही थी। अस्ताचल सूर्य के सानिध्य में जे. के.परिसर स्थित कैलाशनगर- 2 व 1 से होती हुई शोभायात्रा, रात्रि में पुनः मन्दिर परिसर में पंहुची। यात्रा के दौरान जगह 2 श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत व पूजा अर्चना कर धर्मलाभ प्राप्त किया। मन्दिर परिसर में भगवान श्रीराधाकृष्ण की महाआरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया । इस वृहद धार्मिक उत्सव की सफल सम्पन्नता पर श्रीराधाकृष्ण सेवा संस्थान द्वारा सभी स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय प्रशासन के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
जे.के. में मनाया गया राधा कृष्ण मंदिर का वार्षिकोत्सव
- Sanjay Khabya
- April 27, 2023
- 9:25 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023