डूंगला (ऋषभ जैन)। डूंगला ब्लॉक के राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ की बैठक एलवा माताजी में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ब्लॉक क्षेत्र के शारीरिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिताओं के दौरान जिन शारीरिक शिक्षकों को नियुक्त किया जाता है उनमें से कुछ को संस्था प्रधान कार्यमुक्त नहीं करते हैं जिससे खेलकूद प्रतियोगिता प्रभावित होती है।
इसके साथ ही पोषाहार, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण लाइब्रेरी संबंधित कार्य भी शारीरिक शिक्षक को करने पड़ते हैं जिससे इन्हें मुक्त रखने की मांग की गई। शिक्षा विभाग द्वारा जारी कालांशवार के अनुसार स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के कालांश शारीरिक शिक्षक को आवंटित किए जाने तथा जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के तुरंत पश्चात संबंधित शारीरिक शिक्षकों के लिए यात्रा एवं दैनिक भत्ता का बजट जारी करने, खेलों में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शारीरिक शिक्षकों को उपखंड स्तरीय कार्यक्रमों में सम्मानित किये जाने पर चर्चा की गई। इसके बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार खान देशवाली को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान संघ के संरक्षक कनक मल मेहता व निर्मल कुमार सिसोदिया, सचिव श्याम सिंह चौहान, मंत्री पुरण मल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, संयुक्त सचिव गंगाराम जनवा, महिला मंत्री नजमा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।