डूंगला। नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वधान में राष्ट्रीय स्वयं सेविका श्वेता सामर के नेतृत्व में कस्बे में जूट के बैग का विमोचन किया गया।
इसमें अलग-अलग गांव के युवाओं ने भाग लिया तथा युवाओं को जागरूक किया गया और बताया गया कि प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग ना करें इससे हमारे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह ऐसे रसायनों से मिलकर तैयार किया जाता है कि चाहे यह कई सालों तक जमीन में दबा रहे फिर भी गलता नहीं है। हवा, मिट्टी और पानी इस पर कोई असर नहीं होता। रंग बिरंगी प्लास्टिक की थैली कैंसर के जनक है इसीलिए यह जीवन के लिए घातक है। उसका उपयोग करना बंद कर दें तो यह हमारे जीवन के लिए उपयोगी रहेगा और कहीं पर भी सामान लेने के लिए जाए साथ में एक कपड़े का बैग जरूर लेकर जाए। इस दौरान वार्ड पंच भगवंती तेली, लक्ष्मी जणवा, पूजा शर्मा, सलोनी शर्मा, मनीषा, पूजा व्यास, निर्मल जणवा, देवनारायण लोहार, मदर टेरेसा महिला मंडल सदस्य उपस्थित रहे।