Download App from

Follow us on

डा सेठिया ने बच्चो के मध्य मनाया जन्मदिन, स्कूलों को फर्स्ट एड बॉक्स किए भेंट

चित्तौड़गढ़ दर्शन न्यूज़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता डा आई एम सेठिया ने अपना 64वा जन्मदिन गुरुवार को गांधीनगर स्थित  डीपीएस द ब्रेन स्कूल के बच्चो के साथ कोषाध्यक्ष अभय नाहर, प्रिंसिपल डा प्रियंका पुरोहित व महावीर स्कूल की प्राचार्य कविता शर्मा के सानिध्य में मनाया। आयोजित कार्यक्रम में तथा अर्बन बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहर के 100 स्कूलों में फर्स्ट एड बॉक्स वितरण अभियान के तहत प्रथम 5 स्कूलों के महेश नुवाल,विपुल इंद्रजीत सिंह, कविता आमेटा,ज्योति छिपा व राजेश दाधीच को भेंट कर जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला व बैंक की निवर्तमान चेयरपर्सन विमला सेठिया, प्रबंधनिदेशक वंदना वजीरानी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में सेवा कार्यों का शुभारंभ कर जन्मदिन मनाया।     स्कूली बच्चों में तनिष्का आगाल,प्राची चावला,मनन सुराना आदि ने देशभक्ति पूर्ण गीतो की प्रस्तुतिया सभी शिक्षकों बच्चो की उपस्तिथि में देकर सभी बच्चो को भाव विभोर कर दिया।

अर्बन बैंक व न्यू क्लॉथ मार्केट समिति के कार्यक्रम में जिला कोषाधिकारी झाला ने कहा कि जन्मदिन पर सेवा कार्यों में फर्स्ट एड बॉक्स प्रदान किया  जाना एक अभिनव प्रयोग की सराहना करते हुए डा सेठिया के लिए मंगलकामनाएं व्यक्त की।विमला सेठिया ने बैंक के संकल्प 2025 को समयबद्ध पूरा करने की याद दिलाई ।

प्रबंध निदेशक वंदना वजीराणी ने कहा कि प्रतापगढ़ में नई शाखा का शीघ्र ही खोला जाना बैंक को मजबूती प्रदान करेगा वही स्टाफ के किए बैंक निदेशक मंडल द्वारा स्टाफ को भविष्य निधि का पूरा लाभ देने, स्टाफ द्वारा उच्च शिक्षा लेने में भुगतान की गई फीस में बैंक का अंशदान देने व चिरंजीवी योजना में लगे शुल्क को बैंक द्वारा वहन करने के के निर्णय को भी जन्मदिन का तोहफा बताया।

बैंक महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल प्रबंधक प्रशासन जे पी जोशी ऋण प्रबंधक राजेश अवस्थी एनसीएम सचिव रत्न लाल बोहरा आदि ने ढाल उपरना तिलक से डा सेठिया का अभिनंदन किया व उज्जवल भविष्य की कामना की।संचालन दिनेश खंडेलवाल ने किया व आभार जे पी जोशी ने व्यक्त किया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल