गंगरार (चंद्र प्रकाश बिलवाल)। जिले में खाकी ने एक बार फिर सेवा की मिसाल पेश की है।
पुलिस थाना गंगरार के सामने चाय की दुकान लगाने वाले भगवती लाल की माली हालात ठीक नही होने से शिवलाल मीणा पु.नि के नेतृत्व में पुलिस थाना गंगरार मय जाप्ता नगजीराम सउनि, अमीचंद मीणा सउनि, हैड कानि धर्मेन्द्र कुमार, कानि बलवीर, कानि घनश्याम, कानि हरभान सिंह, कानि कालूराम, कानि लक्ष्मण, मकानि विजयंता, मकानि मालती, कानि विरेन्द्र सिंह आदि ने स्वेच्छा से पहल कर भगवती लाल माली की पुत्री वेणी की शादी के कार्यक्रम मे उपस्थित हो मायरे की रश्म अदा की।
शादी मे वेणी के माता-पिता कपडे, दुल्हा को कपडे व साफा, दुल्हन को जेवरात मे चान्दी की पायजेब, चान्दी की अगूंठी, सोने की नाक की बाली, दो जोडी बिछीया पैरो की, 5100 रूपये नगद भेंट की। प्रोग्राम मे उपस्थित सभी नागरिक गणो व परिवार जनो द्वारा पुलिस का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। वर्षो से भगवती लाल माली पुलिस थाना गंगरार में चाय पिलाने का काम करता है।