गंगरार (चंद्र प्रकाश बिलवाल)। क्षेत्र में शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रामसुख गुर्जर प्रत्येक शिविर में यह भजन गाकर सभी अधिकारी एवं कमचारियों को सुनाते है। दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले, तेरा दुःख दूर करेगे राम , किये जा तु जग में भलाई के काम।
इस भजन को सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आत्मसात करने हेतू ओत्साहित करते हैं तथा शिविर प्रभारी इसी भजन के साथ शिविरों में परिवादों का निस्तारण करवाते है व सभी को आनंदित करते है। इसी भजन के साथ लाभार्थियों को गारण्टी कार्ड वितरित करते हैं और लाभार्थी भजन के साथ झूमते हुए खुशी खुशी घर जाते हैं।
उमड़ा जन सैलाब
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए जोजरों का खेड़ा में महंगाई राहत कैम्प में देखते ही देखते थोड़े ही समय में उमड़ा जन सैलाब में 307 अधिक लाभार्थियों ने योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवा शिविर प्रभारी गुर्जर से गारण्टी कार्ड प्राप्त कर खुशी-खुशी घर को लौटे।
इस दौरान गजराज मीणा तहसीलदार, खूबचंद खटीक विकास अधिकारी, महेश कुमार व्यास Cbeo, राजू रेबारी निजी सहायक बेंगू विधायक, भेरू लाल गुर्जर गेनिया, दिनेश अहीर जिला महासचिव कांग्रेस आदि उपस्थित रहे।