Download App from

Follow us on

राजस्थान पेन्शनर समाज एवं केन्द्रीय पेन्शनर्स ने मनाया मजदूर दिवस

चित्तौडगढ, दर्शन न्यूज़। मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल दुनिया भर मे मजदूर दिवस मनाया जाता है। इस कड़ी में मजदूरों के नाम समर्पित 1 मई सोमवार को राजस्थान पेन्शनर समाज एवं केन्द्रीय कर्मचारी पेन्शनर्स एवं फैमिली पेन्शनर्स एसोसिएशन के संयुक्त बेनर तले चित्तोडगढ के राजस्थान पेन्शनर समाज के नव भवन मे मजदूर दिवस मनाया गया तथा बैठक हुई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान पेन्शनर्स समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा विशिष्ठअतिथि राष्ट्रपति पुरस्कृत हरपालसिंह राठी थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत नारकोटिक्स अधिकारी बी.एल.ओझा ने दी।
कार्यक्रम मे वक्ताओं ने मजदूरों के अधिकारीयों और मजदूरों के संघर्ष, उनके आन्दोलनों को याद किया। पेन्शनर के अधिकारों और उनकी समस्याओं और सम्मान पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर बी.एल.ओझा, हरपालसिंह राठी, कालूराम जीनगर, जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, सत्यनारायण सिकलीगर, लक्ष्मीनारायण परमार, कृष्णगोपाल सोनी, मधुसुदन शर्मा, सुरेशचन्द्र न्याति, मिठूदास बैरागी, मदनलाल विजयवर्गीय, पवन पोखरना, समशुदीन , गोविन्दलाल जैन, कन्हैयालाल पुरोहित, हरिशचन्द्र गौड, ईश्वरसिंह राणावत, प्रदीप दीक्षित, कमलकांत शर्मा, शांतिलाल नागौरी, गिरिराज प्रसाद शर्मा, सोहनलाल पांडिया, सत्यनारायण ईनाणी, एम.जेड खा, यशवंत दशोरा, पुष्पकांत शर्मा, मनोहर सोनी, जोगेन्द्रसिंह होडा, देवीलाल दशोरा आदि ने विचार रखे। कार्यक्रम के अन्त में मौजूद लोगों ने मजदूर एकता-जिन्दाबाद, दुनिया भर के मजदूरों एक हो, इंकलाब जिन्दाबाद आदि नारे लगाये।
कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय पेन्शनर एसोसिएशन के सचिव कालूराम जीनगर,एवं राजस्थान पेन्शनर समाज के जिला मंत्री गिरिराज प्रसाद शर्मा ने किया। यह जानकारी केन्द्रीय पेन्शनर्स के प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण परमार एवं राजस्थान पेन्शनर समाज के जिला प्रवक्ता मधुसुदन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति मे दी।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल