13 मई को यहां लगेंगे कैंप –
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के तहत चित्तौड़गढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत विजयपुर, बेगूं पंचायत समिति के शादि, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के अरनिया जोशी, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के भाणुजा, भदेसर पंचायत समिति के सुखवाड़ा, डूंगला पंचायत समिति के चिकारड़ा एवं भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के झालरबावड़ी ग्राम पंचायत में शिविर लगेंगे।
प्रशासन शहरों के संग शिविर एवं महंगाई राहत शिविर –
13 मई को चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड संख्या 15, 16 व 17 के लिए सर्वोदय आश्रम, चंदेरिया, रावतभाटा नगर पालिका के वार्ड संख्या 15 व 16 में, बड़ीसादड़ी नगर पालिका के वार्ड संख्या 01 में एवं निम्बाहेड़ा नगर पालिका वार्ड संख्या 10 में शिविर आयोजित होंगे।
स्थाई महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी…
चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, 39 व 59 में स्थाई राहत कैंप लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सावा, विजयपुर, गोसुण्डा, बस्सी, घटियावली, अरनियापंथ एवं पाण्डोली गांव में शिविर लगेंगे।
बेगूं पंचायत समिति के पारसोली, पटुण्डा, चैंची, नन्दवाई और बेगूं, गंगरार पंचायत समिति के गंगरार, साड़ास, कांति, रावतभाटा व भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के भैंसरोड़गढ़, बडोलिया, बोराव, जावदा एवं रावतभाटा, कपासन नगर पालिका, कपासन पंचायत समिति, सिंहपुर व उमण्ड, भूपालसागर पंचायत समिति के भुपालसागर व आकोला, राशमी पंचायत समिति के राशमी रूद, सिहलाना, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा एवं निम्बाहेड़ा, भदेसर पंचायत समिति के भादसोड़ा, आवरीमाता व भदेसर, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुम्भ, सांगरिया, बोहेड़ा, बांसी एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका तथा डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, डूंगला एवं चिकारड़ा में राहत शिविर लगेंगे ।