Download App from

Follow us on

पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे, यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन

UP Global Investors Summit :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आज यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन कर दिया है। इस आयोजन के दौरान तीन दिनों में कुल 34 सत्र होंगे। पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सत्र होंगे। सम्मेलन में 22 केंद्रीय मंत्री और तीन देशों के मंत्री भी शामिल होंगे। यह आयोजन आज से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा।  यह राज्य सरकार का एक प्रमुख इंवेस्टर्स समिट है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है। ग्लोबल समिट में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त ‘नए उत्तर प्रदेश’ में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है।

Latest India News

Live updates :UP Global Investors Summit live updates

Refresh


  • 11:04 AM (IST)
    Posted by Niraj Kumar

    उत्तर प्रदेश देश का उत्तम प्रदेश-मुकेश अंबानी

    चाहे कानून-व्यवस्था हो, इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर ईज ऑफ डूइंग की बात हो, उत्तर प्रदेश देश का उत्तम प्रदेश बनकर उभर रहा है। नोएडा से गोरखपुर तक उत्साह साफ दिख रहा है। यूपी भारत के लिए आशा का केंद्र बन रहा है और भारत दुनिया के लिए आशा का केंद्र बन रहा है।