कपासन के गांव हथियाना के निकट आज दोपहर बाद मारुति वैन और ऑल्टो कार के बीच भिडंत हो गई। जिसमें वैन में सवार मामा और उसकी भांजी गंभीर घायल हो गए। जिन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वैन में सवार लोग श्री शनि महाराज आली दर्शन करने जा रहे थे। आगे जा रही कार के अचानक ब्रेक लगा देने से हादसा हुआ।
108 के स्टाफ बालूदास ओर बालमुकंद ने बताया कि कपासन थाना क्षेत्र के गांव हाफाखेडी निवासी उदयलाल (25) पुत्र डालु सेन और उसकी भांजी गंगरार के गांव जवासीया निवासी खुशी (10) पुत्री राजू सेन सहित अन्य लोग मारुति वैन में सवार होकर अपने गांव से श्री शनि महाराज आली दर्शन करने जा रहे थे।
दोपहर बाद गांव हथियाना के पास इनकी मारुति वैन के आगे जा रही अल्टो कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे मारुति वैन कार से जा भिड़ी। जिसमें आगे बैठे उदयलाल और उसकी भांजी खुशी घायल हो गए। वहीं अन्य को मामूली खरोचें आई हैं। सूचना पर 108 मौके पर बहुत ही और घायलों को कपासन अस्पताल लेकर आए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।