जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सावा कस्बे में सोमवार को दिन दहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है। यहां रहने वाले एक मार्बल व्यवसायी के सूने मकान में चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब साढ़े सात लाख रुपए और सोने चांदी के गहने चुरा कर ले गए हैं। व्यापारी अपने परिवार के साथ उदयपुर जिले के भिंडर गया हुआ था। दोपहर करीब 3.15 बजे वापस आए तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर शंभूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मौके पर, FSL टीम, डॉग स्क्वायड की टीम और साइबर थाने की टीम को भी बुलाए गए और सबूत जुटाए गए।
एएसआई जगवीर सिंह ने बताया कि सावा कस्बे में जगदीश मंदिर के पास एक मार्बल व्यापारी श्यामसुंदर पुत्र मोहन सिंह कोठारी का मकान है। जबकि उनका बिज़नेस चित्तौड़गढ़ शहर में है। श्यामसुंदर कोठारी सोमवार सुबह सात बजे एक समारोह में भाग लेने के लिए अपने परिवार के साथ उदयपुर जिले के भिंडर कस्बे में गए थे। दोपहर को करीब 3:15 बजे वे अपने परिवार के साथ घर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ था। बताया जा रहा है कि चोर मकान के तीन ताले तोड़कर अंदर घुसे थे। कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़ने के बाद चोर उसमें रखे हुए करीब साढ़े सात लाख रुपए, चार तौला सोना, आधा किलो चांदी चुरा कर ले गए। श्यामसुंदर कोठारी ने तुरंत इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी और शंभूपुरा थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी। शंभूपुरा थाना पुलिस और सावा चौकी का जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पूरा मौका देखा और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। डॉग स्क्वायड की टीम के साथ FSL की टीम और साइबर थाने की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और सारे सबूत जुटाए गए। श्यामसुंदर कोठारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरी करने वाला कोई जानकर होगा। इसके अलावा चोर हड़बड़ी में रहे होंगे। उन्होंने अलमारी के अलावा अन्य जगह पर रखे और भी गहने छोड़ दिए।