Download App from

Follow us on

विश्व पर्यावरण दिवस पर सन्घोष्टी

डूंगला दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण मेहता


विश्व पर्यावरण दिवस पर सीता माता वन्य जीव अभ्यारण्य में ग्रीन अथ॔ नेचुरल सोसायटी किशन करेरी व वन विभाग ने मिलकर सन्घोष्टी की जिसमे विश्व पर्यावरण दिवस पर चर्चा करते हुये पर्यावरण की रक्षा करने पर जोर दिया गया ! इस अवसर पर भाग लेने वाले युवाओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये व लोगो मे पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता के प्रती जागृति फैलाने का संकल्प लिया गया ! यहा पोल्युशन से लड़ने पर विस्तृत बात चर्चा हूइ सभी ने “अपना कचरा अपने साथ” नारे को आगे बढ़ाते हुये प्लास्टिक कचरे से बचने हेतू पहले स्वयं ऐसा करके लोगो को प्रेरित करने की योजना बनाई ! ग्रीन अथ॔ नेचुरल सोसायटी किशन करेरी के सदस्यो ने “जल जंगल व जमिन” को बचाने पर हेतू कई सवाल उठाये जिसमे अतिक्रमण, पैडो की अंधाधुन्ध कटाई व चारागाह भूमियो से अवैध खनन मुख्य रहे ! साथ ही संघठन अध्यक्ष भैरू लाल पुरोहित ने इस बैठक मे सभी से विभिन्न क्षेत्रीय पैड-पोधो के बीज एकत्र करने व उपचारित करते हुये क्षेत्र मे विसर्जित करने के पर अभियान चलाने व इसमे सभी को जुड़ने की अपील की ! बीजो को बॉयल करना, गोबर व मिट्टी के सीड बॉल बनाकर विसर्जित करना आदी उपायो पर जानकारीया दी गई ! साथ ही स्वच्छता के विषय को गंभीरता से लेने की अपील की !
ईस बैठक मे पदोन्नत वन अधिकारी रविन्द्र सीह राणावत सहित वन पाल व वन रक्षक मौजुद रहे ! संघठन कोषाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर सहित प्रह्ललाद पुरोहित, जवान सिंह, निलेश पुरोहित भगवती लाल गुर्जर, परसराम शर्मा निलेश शर्मा सुरेश सुथार सदस्य सहित राजमल मेनारिया, पन्नालाल पुरोहित हेमराज पुरोहित राधेश्याम लौहार, गोविंद सिंह शक्तावत जसराज सुथार शिव शंकर पुरोहित कमलेश गुर्जर सुरेश मेनारिया शिव शंकर शर्मा छगन कुमावत जन प्रतिनिधि किशन लाल गुर्जर, लक्ष्मी लाल मेनारिया राजमल गुर्जर मौजुद रहे !

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल