Download App from

Follow us on

सेवानिवृत पिता ने घला घोंटकर की पुत्र की हत्या

सम्पत्ति के बटवारे को लेकर एक रिटायर्ड रोडवेजकर्मी पिता द्वारा अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर देने के बाद पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर देने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार शहर के थाना मथुरागेट अंतर्गत गुलाल कुंड मोहल्ले में शनिवार रात करीब 2 बजे हुई इस लोमहर्षक घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुचकर 35 वर्षीय विपिन के शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुचाया जहाँ आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।

हत्या की इस वारदात के बाद मृतक की मां एवं भाई फरार है। मृतक विपिन शहर के सैटेलाइट हॉस्पिटल में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। घटना के समय विपिन की 32 वर्षीया पत्नी ममता अपने पीहर में थी। ममता ने ससुराल के सभी लोगों के खिलाफ मथुरा गेट थाने में हत्या की शिकायत लिखित दर्ज कराई है।

बताया गया कि 64 वर्षीय लालाराम शर्मा अपने तीन बेटों के साथ रहता है। परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते ही देर रात पिता ने बड़े बेटे विपिन शर्मा की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी थाने पहुंचा और बोला कि मैंने बेटे की हत्या कर दी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल