भामाशाह अमर सिंह मेहता का अभिनंदन
बड़ीसादड़ी। बड़ीसादड़ी के स्व .सुल्तान सिंह मेहता के सुपुत्र व अशोक कुमार, अभय कुमार,राकेश कुमार के बड़े भाई व जेके पेपर कम्पनी के डायरेक्टर अमर सिंह मेहता* ने अपनी मातृभूमि का ध्यान रखते हुए कंपनी के सीएसआए फण्ड से बड़ीसादड़ी के राजकीय मॉडल स्कूल में प्रार्थना स्थल के लिये 20 लाख रु डोम निर्माण के लिये दिलाये । लगभग 11500 स्क्वायर फ़ीट पर डोम निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।
इससे विद्यार्थी को बारिश, धूप से बचाव होगा व खेलकूद की गतिविधि भी हो सकेगी । इसके अलावा अमर सिंह मेहता ने स्वयं की तरफ से प्रतिवर्ष जितनी भी पुस्तकें स्कूल की लाइब्रेरी के लिये आवश्यकता हो वह भी देने की घोषणा की । डोम निर्माण हेतु 20 लाख रु दिलाने में इनके छोटे भाई समाजसेवी अभय मेहता का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।