Download App from

Follow us on

खेल हमें साहस व निडरता का पाठ पढ़ाते है: डेयरी चेयरमैन जाट

सरस खेल महोत्सव पहुंचा चरम पर..
प्रतियोगिता में 6000 खेल प्रतिभाएं दिखा रही है दमखम
समापन पर 17.5 लाख रुपये राशि के दिये जायेंगे विजेताओं को पुरस्कार
चित्तौड़गढ़। खेल के दौरान बनने वाली विपरीत परिस्थितियों से खिलाड़ियों में व्यक्तित्व विकास के साथ – साथ साहस और निडरता भी बढ़ती है। खेल हमें साहस व निडरता का पाठ पढ़ाते है। यह विचार चित्तौड़गढ़ – प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा बड़ीसादड़ी में आयोजित 13 दिवसीय सरस खेल महोत्सव में चित्तौड़गढ़ – प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट ‘जगपुरा’ ने नगर के कृष्ण वाटिका खेल मैदान में खिलाड़ियों का परिचय करते हुए व्यक्त किये।

डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ‘जगपुरा’ ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 दिन चलने वाले इस सरस खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल व क्रिकेट की प्रतियोगिताएं हो रही है।

कबड्डी व क्रिकेट में प्रथम आने वाली प्रत्येक डेयरी समिति को 5 – 5 लाख रुपये समिति विकास व प्रत्येक टीम को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एंव द्वितीय स्थान पर रहने वाली डेयरी समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये व टीम को 31 – 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। वॉलीबॉल व शूटिंग बॉल में प्रथम आने वाली प्रत्येक डेयरी समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये व टीम को 51 – 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार एंव द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 31 – 31 हजार रुपए नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। सरस डेयरी के कर्मचारी एवं अधिकारी पूरी खेल प्रतियोगिताओं को मुस्तैदी के साथ संपन्न कराने की जीतोड़ से कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि इस खेल महोत्सव में 6000 खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। डेयरी के डायरेक्टर भरत आंजना ने बताया कि प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में कार्य करने वाले सभी शारीरिक शिक्षक एवं खेल विशेषज्ञों को आयोजकों की ओर से विशल, ट्रैकसूट एवं टोपी आदि उपलब्ध कराई गयी हैं। इस खेल महोत्सव में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसके लिए सारी व्यवस्थाओं पर रात दिन डेयरी चेयरमैन जाट स्वयं नजर रखे हुए है। डेयरी चेयरमैन जाट स्वयं देर रात तक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रत्येक खिलाड़ी से आत्मीयता के साथ मिल भी रहे हैं। डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट ‘जगपुरा’ स्वयं खेल मैदानों पर जाकर खेल कर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ा रहे हैं। डेयरी चेयरमैन जाट का सरलता पूर्वक खिलाड़ियों के साथ खेलने से खिलाड़ी भी गदगद दिखे। खेल मैदान पर मेडिकल टीम पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं दे रही है।
मुख्य निर्णायक औंकार लाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन में कबड्डी के कई रोचक मुकाबले हुए जिसमें भारी दर्शकों की भीड़ रही। कबड्डी में कदमाली ने नाड़ाखेड़ा पर बहुत ही रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। देर रात तक चल रहे इन खेलों में बरसात ने खलल डाला।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य ललित बोरीवाल, मंगलवाड मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार, चिकारडा मण्डल अध्यक्ष रतन जाट, जगदीश टेलर ओबीसी प्रकोस्ठ महामंत्री,यु.का.प्रदेश महासचिव संतोष अहीर,जिला परिषद प्रतिनिधि प्रकाश जाट, यु.का. जिला अध्यक्ष देवी लाल मेघवाल, बिसुका सदस्य बालु राम चित्त्तोडिया, पार्षद सुनील चोहान,पुनावली सरपंच प्रकाश डांगी, मनोज बाबेल, गणपत पुरी,राहुल शर्मा, देवकिशन जाट,प्रकाश अहीर, विशाल गुर्जर सांगरिया, खिलाडी एंव बडी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल