Download App from

Follow us on

भदेसर में डिजिटल x-ray मशीन का लोकार्पण

भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य सरकार द्वारा लगाई गई डिजिटल x-ray मशीन का उद्घाटन राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत द्वारा किया गया।


राज्य सरकार द्वारा 8.5 लाख रुपए की मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाई गई। ब्लॉक प्रवक्ता संजय खटोड़ ने बताया कि इस मशीन द्वारा शरीर में हड्डी टूटने व हड्डी में कोई प्रॉब्लम digital x-ray से देखी जा सकती है। जाड़ावत ने सरकार की चल रही योजनाओं के बारे में बताया अगली बार राजस्थान में कांग्रेसी सरकार बनने पर चित्तौड़ से कांग्रेस विधायक को जिताने पर भदेसर उपखंड मुख्यालय पर उप जिला चिकित्सालय बनाने की घोषणा की एवं साथ ही साथ भदेसर उपखंड मुख्यालय पर कॉलेज बनाने की घोषणा भी की।

इस दौरान साथ में BCMO भूपेश अरोड, चिकित्सा अधिकारी आशीष कांठेड़, तुषार खंडेलवाल, अजय सिंह, देवेंद्र रेगर, महावीर मेहता, कैलाश चौधरी, ओमप्रकाश खटीक, मुपराम मेघवाल मेघवाल मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह नगर अध्यक्ष कालू लाल जाट संपत दसोरिया संजय खटोड़ किशन खटीक राम सिंह रतन सिंह इंदरजीत सिंह महेंद्र सिंह शंभू गिरी धिरजी का खेडा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक धिरजी का खेड़ा उपसरपंच मुकेश गिरी धिरजी का खेड़ा इकाई अध्यक्ष रमेश गुर्जर नारायण सिंह लोकेश खटीक हकीम मोहम्मद शंकर जाट भगवती लाल आर्य लक्ष्मण सिंह केवल माली राजेंद्र दायमा आदि मौजूद थे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल