Download App from

Follow us on

संयम का जीवन श्रेष्ठ जीवन- उपाध्याय राजेश मुनि

बड़ीसादड़ी। समता प्रवचन हॉल में नव दीक्षीता साध्वी  लोकोत्तर श्री जी म सा, निर्ग्रन्थ श्री जी म सा, निरामया श्री जी म सा की बड़ी दीक्षा अनुपम दीक्षा प्रदाता आचार्य श्री रामेश एवं बहूश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में उल्लासमय वातावरण में संपन्न हुई।

उपाध्याय प्रवर ने नवदीक्षितों को पांच महाव्रत अहिंसा, सत्य, अचौर्य ब्रम्हचर्य अपरिग्रह का पूर्ण पालन करने प्रतिज्ञाबद्ध किया उन्होंने संयम जीवन को श्रेष्ठ जीवन निरूपित किया। दीक्षा आत्मा से महात्मा और महात्मा से परमात्मा बनने का राज मार्ग है इसी कड़ी में गत दिनों युग निर्माता आचार्य श्री रामेश बहुश्रुत वाचनचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करने वाले साध्वी श्री लोकोत्तर श्री जी महाराज साहब साध्वी श्री निरग्रंथा श्री जी महाराज साहब श्री निरामय श्री जी महाराज साहब के सांसारिक परिवार जनों का वीर परिवारों का साधुमार्गी जैन संघ, समता युवा संघ समता महिला मंडल समता बहू मंडल समिति बालिका मंडल द्वारा समता प्रवचन हाल में बड़ी दीक्षा संपन्न होने के बाद एक गरिमामय समारोह में अभिनंदन स्वागत किया गया। जिसमें संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेहता मंत्री विमल कुमार दलाल मेवाड़ साधुमार्गी अध्यक्ष श्री अशोक चंडालिया अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा ज्ञानचंद डांगी अमर सिंह नागोरी एवं समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता हेमंत डांगी नरेंद्र राका महिला मंडल अध्यक्ष इंदिरा मेहता मंत्री नीतू डांगी बहू मंडल अध्यक्ष संगीता मेहता सरोज मेहता आदि ने शाल माला एवं ऊपरना पहना कर तिलक लगाकर वीर माता पिता श्री आनंदलाल चंदा देवी भूरा देशनोक सूरत अशोक कमला देवी राजेंद्र मधु सुराणा कमलेश संजू जी कोटडिया धमतरी छत्तीसगढ़ अन्य परिजनों का स्वागत बहूमान किया गया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि संयम जीवन मात्र वेश परिवर्तन नहीं जीवन परिवर्तन है 5 इंद्रिय चार कशाय क्रोध मान माया लोभ और मन को जितना दीक्षा है आचार्य श्री रामेश उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी महाराज साहब के संयम साधना से प्रभावित होकर अनेक आत्माएं अपना समस्त जीवन संघ व स्वयं की साधना में समर्पित कर रही है।


वीर परिवारों का अभिनंदन
आज समता प्रवचन हॉल में नव दीक्षीता साध्वी श्री लोकोत्तर श्री जी म सा श्री निर्ग्रन्थ श्री जी म सा श्री निरामया श्री जी म सा की बड़ी दीक्षा अनुपम दीक्षा प्रदाता आचार्य श्री रामेश एवं बहूश्रुत वाचनाचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में उल्लासमय वातावरण में संपन्न हुई उपाध्याय प्रवर ने नवदीक्षितों को पांच महाव्रत अहिंसा, सत्य, अचौर्य ब्रम्हचर्य अपरिग्रह का पूर्ण पालन करने प्रतिज्ञाबद्ध किया उन्होंने संयम जीवन को श्रेष्ठ जीवन निरूपित किया।
दीक्षा आत्मा से महात्मा और महात्मा से परमात्मा बनने का राज मार्ग है इसी कड़ी में गत दिनों युग निर्माता आचार्य श्री रामेश बहुश्रुत वाचनचार्य उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करने वाले साध्वी श्री लोकोत्तर श्री जी महाराज साहब साध्वी श्री निरग्रंथा श्री जी महाराज साहब श्री निरामय श्री जी महाराज साहब के सांसारिक परिवार जनों का वीर परिवारों का साधुमार्गी जैन संघ समता युवा संघ समता महिला मंडल समता बहू मंडल समिति बालिका मंडल द्वारा समता प्रवचन हाल में बड़ी दीक्षा संपन्न होने के बाद एक गरिमामय समारोह में अभिनंदन स्वागत किया गया जिसमें संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेहता मंत्री विमल कुमार दलाल मेवाड़ साधुमार्गी अध्यक्ष श्री अशोक चंडालिया अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा ज्ञानचंद डांगी अमर सिंह नागोरी एवं समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता हेमंत डांगी नरेंद्र राका महिला मंडल अध्यक्ष इंदिरा मेहता मंत्री नीतू डांगी बहू मंडल अध्यक्ष संगीता मेहता सरोज मेहता आदि ने शाल माला एवं ऊपरना पहना कर तिलक लगाकर वीर माता पिता श्री आनंदलाल चंदा देवी भूरा देशनोक सूरत अशोक कमला देवी राजेंद्र मधु सुराणा कमलेश संजू जी कोटडिया धमतरी छत्तीसगढ़ अन्य परिजनों का स्वागत बहूमान किया गया वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि संयम जीवन मात्र वेश परिवर्तन नहीं जीवन परिवर्तन है 5 इंद्रिय चार कशाय क्रोध मान माया लोभ और मन को जितना दीक्षा है आचार्य श्री रामेश उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी महाराज साहब के संयम साधना से प्रभावित होकर अनेक आत्माएं अपना समस्त जीवन संघ व स्वयं की साधना में समर्पित कर रही है धन है वे वीर परिवार जो अपनी संतानों को महान वितराग कठोर संयम साधना पथ पर मानवता के कल्याण के लिए समर्पित करते हैं ऐसे वीर परिवारों की जितनी सराहना की जाए कम है समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि अभी तक 373 दीक्षा आचार्य श्री रामेश की निश्रा में संपन्न हो चुकी है धन्य है वे वीर परिवार जो अपनी संतानों को महान वितराग कठोर संयम साधना पथ पर मानवता के कल्याण के लिए समर्पित करते हैं ऐसे वीर परिवारों की जितनी सराहना की जाए कम है समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने बताया कि अभी तक 373 दीक्षा आचार्य श्री रामेश की निश्रा में संपन्न हो चुकी है।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल