डूंगला। क्षेत्र के अलोद गांव में गुरुवार शाम को गुटखा लेने के बहाने आये युवक ने महिला के नाक में पहनी सोने की नथ छीन ली व भाग गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलोद गांव में गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर दो युवक आए जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। युवक किराने की दुकान के बाहर रुके जिसमें एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा व दूसरा नीचे उतर कर दुकान के वहां पहुंचा। वहां गुटका मांगा एवं इस दौरान दुकान मालिक नानूराम रावत की पत्नी बैठी थी। युवक ने यहां झपट्टा मारकर महिला के नाक में पहनी नथ छीन ली तब तक दूसरा युवक बाइक स्टार्ट कर तैयार खड़ा था जिस पर झपटा मारने वाला युवक जाकर बैठ गया व रवाना हो गये। एकाएक हुए हमले से महिला घबरा गई उसके नाक में खून आने लगे। इधर ग्रामीणों को सूचना मिली तो ग्रामीणों ने करीब 20 मोटरसाइकिल से युवकों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन युवक हाथ नहीं लगे। ये युवक वारदात को अंजाम देकर चिकारड़ा की तरफ भागे। इस दौरान गांव में लच्छी राम अहीर के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी युवक कैद हुए लेकिन पहचान नहीं हो पाई।