चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री का रविवार को बड़ी सादड़ी की ग्राम पंचायत चेनपुरिया में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करना प्रस्तावित हैं।
जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार पोसवाल के आदेशानुसार राजस्व अपील प्राधिकारी गितेश श्री मालवीय को हेलीपैड स्थल, उपखंड मजिस्ट्रेट गंगरार रामसुख गुर्जर को हेलीपैड एवं उक्त हेलीपैड से सभा स्थल पर पहुंच एवं प्रस्थान के दौरान संपूर्ण मार्ग हेतु, उपखंड मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ रामचंद्र खटीक को सभा स्थल पर मंच के समीप डी के पास, उपखंड मजिस्ट्रेट डूंगला रामकुमार टाटा को सभा स्थल पर मंच के दाएं भाग के क्षेत्र हेतु, उपखंड मजिस्ट्रेट कपासन श्रीमती अर्चना बुगालिया को सभा स्थल पर मंच के बाएं भाग के क्षेत्र हेतु, उपखंड मजिस्ट्रेट भदेसर सुश्री मोनिका सामोर और चित्तौड़गढ़ तहसीलदार शिव सिंह शेखावत को सभा स्थल के बाहर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं।