Download App from

Follow us on

स्वतंत्रता सेंनानी श्री नन्द कुमार त्रिवेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगला ने एग्रीकल्चर संकाय प्रारंभ होने के पहली बार में ही दिया शत प्रतिशत परिणाम

डूंगला दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण मेहता


स्वतंत्रता सेंनानी श्री नन्द कुमार त्रिवेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगला (चित्तोडगढ) के कृषि विज्ञान प्राध्यापक श्री माधव सिंह मीणा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में एग्रीकल्चर संकाय सन 2021 में प्रारंभ होने के बाद कक्षा 11 में पहला एडमिशन अगस्त 2021 को हुआ व अगस्त 2021 में ही कृषि विद्यान प्राध्यापक पर पदस्थापन हुआ उसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्या सुश्री हसीना रंगरेज़ के मार्गदर्शन व स्टाफ साथियों के सहयोग से इस वर्ष 2023 में जारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम में कृषि विज्ञान संकाय के 19 में से 18 विद्यार्थियों ने 73 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इनमे से 10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये जिनमे से करीना तेली 89.60 %, कुलदीप तेली 89.60% , मोनिका राव 89.00%’ दीपक शर्मा 87.80 % खुशी सुखवाल 87.40 % प्रतिशत अंक प्राप्त किये व करीना तेली ,कुलदीप तेली ने ब्लॉक स्तर पर एग्रीकल्चर संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके आलावा श्री मीना ने बतया कि विज्ञान संकाय का 100 % , वाणिज्य संकाय का भी 100 %, कला संकाय का 97% परिणाम रहा I प्रधानाचार्या व विद्यालय के स्टाफ साथियों ने व विद्यालय प्रबंधन समिति ने खुशी जाहिर कि व विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य कि कामना की i

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल