Download App from

Follow us on

इडरा में आग से मवेशी जले एक भेस जिंदा जला दो आधी जुलसी

दर्शन न्यूज़ मंगलवाड़ रिपोर्टर रमेश शर्मा
इडरा गांव में युगलकिशोर भट्ट के नोहरे में लगी आग से तीन भैसे जली जिसमे एक भेस की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार इडरा गांव में युगलकिशोर भट्ट के नोहरे में भैसे बंधी थी तथा लकड़ी व गास भी उसी में भरी थी , गृहस्वामी ने सुबह उस बाड़े में कुछ कांटे जलाये थे और आग को अछी तरह से बंद कर घर चले गये ओर पिछे से थोड़ी चिंगारी रह गई जिसमें हवा से आग पकड़ ली। तथा पास ही पड़ी लकड़ियों ने आग पकड़ी ओर धीरे धीरे आग भेस के बाड के पास चली गयी जिससे बाड़े में पड़े सूखे चारे ने आग पकड़ ली व देखते ही देखते विकराल हो गयी । क्यों कि बाड़ा गांव से बाहर था इसलिए किसी की नजर नही पड़ी लेकिन इतफ़ाक़ से पड़ोसी निखिल शर्मा किसी काम से कुए पर गया जिसने आग देखी व उसने तुरंत इडरा के पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा को इस घटना की जानकारी दी । आग की सूचना पाकर मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गये व आग बुजाने का प्रयास किया। पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा सबसे पहले सूचना पाकर मौके पर पहुँचे तथा बड़ी बहादुरी के साथ बाड़े में बंधी दो भैस को बाहर निकाला लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी एक भैस को नही बचाया जा सका। मोके पर ग्रामीणों ने जो हाथ लगा लाकर आग बुजाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवाड़ थाने से पुलिस मौके पर पहुँची तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसमे सबसे पहले मंडफिया साँवलिया जी से फायर ब्रिगेड मोके पर पहुची तथा कुछ ही देर में चित्तौड़गढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पर पहुची ।तथा दो से तीन घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग अगर समय रहते काबू न कि जाति तो पास में पड़ोसियों के बड़े बड़े सुखी घास के घर भरे हुए थे ,जिससे बडा हादसा हो सकता था। आग से एक भेस पूरी तरह जल कर मर गयी व दो भेस काफी जुलस गयी। तथा पशुओं के खिलाने के सारा चारा जल गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल