दर्शन न्यूज़ मंगलवाड़ रिपोर्टर रमेश शर्मा
इडरा गांव में युगलकिशोर भट्ट के नोहरे में लगी आग से तीन भैसे जली जिसमे एक भेस की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार इडरा गांव में युगलकिशोर भट्ट के नोहरे में भैसे बंधी थी तथा लकड़ी व गास भी उसी में भरी थी , गृहस्वामी ने सुबह उस बाड़े में कुछ कांटे जलाये थे और आग को अछी तरह से बंद कर घर चले गये ओर पिछे से थोड़ी चिंगारी रह गई जिसमें हवा से आग पकड़ ली। तथा पास ही पड़ी लकड़ियों ने आग पकड़ी ओर धीरे धीरे आग भेस के बाड के पास चली गयी जिससे बाड़े में पड़े सूखे चारे ने आग पकड़ ली व देखते ही देखते विकराल हो गयी । क्यों कि बाड़ा गांव से बाहर था इसलिए किसी की नजर नही पड़ी लेकिन इतफ़ाक़ से पड़ोसी निखिल शर्मा किसी काम से कुए पर गया जिसने आग देखी व उसने तुरंत इडरा के पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा को इस घटना की जानकारी दी । आग की सूचना पाकर मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गये व आग बुजाने का प्रयास किया। पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा सबसे पहले सूचना पाकर मौके पर पहुँचे तथा बड़ी बहादुरी के साथ बाड़े में बंधी दो भैस को बाहर निकाला लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी एक भैस को नही बचाया जा सका। मोके पर ग्रामीणों ने जो हाथ लगा लाकर आग बुजाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवाड़ थाने से पुलिस मौके पर पहुँची तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसमे सबसे पहले मंडफिया साँवलिया जी से फायर ब्रिगेड मोके पर पहुची तथा कुछ ही देर में चित्तौड़गढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पर पहुची ।तथा दो से तीन घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग अगर समय रहते काबू न कि जाति तो पास में पड़ोसियों के बड़े बड़े सुखी घास के घर भरे हुए थे ,जिससे बडा हादसा हो सकता था। आग से एक भेस पूरी तरह जल कर मर गयी व दो भेस काफी जुलस गयी। तथा पशुओं के खिलाने के सारा चारा जल गया।
इडरा में आग से मवेशी जले एक भेस जिंदा जला दो आधी जुलसी
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023