Download App from

Follow us on

वंडर सीमेंट टाउनहाॅल का भव्य उद्घाटन

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया। वंडर सीमेंट लि.आर. के. नगर निम्बाहेड़ा के सहयोग से निर्मित ‘‘वंडर सीमेंट टाउनहाॅल’’ का भव्य उद्घाटन उदयलाल आंजना, सहकारिता विभाग, नितिन जैन, यूनिट हेड वंडर सीमेंट लि. रमेश सिरवी पुनाड़िया, उपखण्ड अधिकारी एवं सुभाषचन्द्र शारदा, अध्यक्ष नगर पालिका निम्बाहेड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सहकारिता मंत्री ने ‘‘वंडर सीमेंट टाउनहाॅल’’ को महानगरों के स्तर का बताते हुए वंडर सीमेंट लि. द्वारा क्षेत्र को दी गई शानदार देन के लिये आभार व्यक्त किया। आंजना ने कहा की वंडर सीमेंट लि. द्वारा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य करवाये जा रहे है, जिससे निसंदेह क्षेत्रवासियों को उच्च स्तर की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर कम्पनी प्रबंधन द्वारा राजकीय विद्यालयों का विकास, ग्रामों में सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण इत्यादि कार्यों के लिये वंडर सीमेंट लि. के सहयोग की प्रशांसा की।
समारोह को संबोधित करते हुए वंडर सीमेंट लि. के युनिट हेड नितिन जैन ने वंडर सीमेंट लि. द्वारा क्षेत्र एवं जिले में कम्पनी द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया की ‘‘वंडर सीमेंट टाउनहाॅल’’ नगर वासियों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिये सुगम स्थल साबित होगा। लगभग 20,000 वर्गफीट में बने ‘‘वंडर सीमेंट टाउनहाॅल’’ में 600 से 700 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।श्री जैन ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में वंडर सीमेंट द्वारा निम्बाहेड़ा के 25 राजकीय विद्यालयों में डीजिटल शिक्षा के लिये सहयोग, प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारियों के लिये ज्ञान केन्द्रों के निर्माण तथा परियोजना क्षेत्र के समस्त नजदीकी गांवों के एवं राजकीय विद्यालयों के भौतिक परिवेश में सुधार हेतु सहयोग निरन्तर किया जाता रहा है, जिसमें विद्यालयों का नवीनीकरण/सुदृढ़ीकरण, कम्प्यूटर लेब की स्थापना, विद्यार्थियों के लिये फर्नीचर सेट, खेल मैदानों का विकास सहित परियोजना क्षेत्र के गांवों में सड़क, एनीकट, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य भवन जैसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्यो से हमारे क्षेत्र का निरन्तर विकास हुआ है।
इस अवसर पर समारोह में नगर पालिका निम्बाहेड़ा से परवेज अहमद, उपाध्यक्ष, सोरभ जिंदल, अधिशाषी अधिकारी, पार्षदगण रवि सोनी, मनोज पारख सहित पुरुषोत्तम झंवर, सम्पत धाकड़, तकनीकी अधिकारी कैलाश सिंह देवल, खेमराज सिंह एवं कई जन प्रतिनिधी, प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालय स्टाॅफ, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल