Download App from

Follow us on

विधानसभा खेल महाकुंभ रंगारंग शुरुआत के साथ ही रोमांचक मुकाबले

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चित्तौडगढ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मेजबानी में चित्तौड़गढ़ विधानसभा खेल महाकुंभ की रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरूआत के पश्चात शनिवार देर रात तक कार्यक्रम व मेच आयोजित किये गये। समुचा स्टेडियम दुधिया रोशनी में नहाया हुआ था ऐसा प्रतित हो रहा था जेसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मेच आयोजित किये जा रहे हो। खिलाड़ियो का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रत्येक टीमे अपने मेच को जीतने के लिये जोर लगा रहे थे। विधायक खेल महाकुंभ का कीट पहने छोटे से बड़े सभी का जोश देखते ही बनता था। विधायक आक्या स्वयं प्रत्येक मेदान पर जाकर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन कर रहे थे। क्रिकेट मेचो की कामेट्री की भी व्यवस्था की गई थी।

महाकुंभ के संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़. ने बताया कि शनिवार देर रात उदघाटन कार्यक्रम के पश्चात इंदिरा गांधी स्टेडियम के गेट से मेदान तक भव्य मेवाड़ी शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में सजे धजे 8 ऊंट, 24 घोड़े मय सवार, 24 मेवाड़ी वेशभुषा में सेनीक, 10 बालिकाए जिनके हाथो में दीपमालाए थी, डांस ग्रुंप की बालिकाए जो मेवाड़ी परम्परा अनुसार स्वागत कर रही थी, 4 लंगा पार्टी के सदस्य, दो राजा रानी बग्गी में सवार होकर चल रहे थे। 4 द्वारो पर शहनाई वादक व नगाड़ा वादक शहनाई व नगाड़ो की मधुर धुन से सभी का स्वागत कर रहे थे। करीब एक घण्टे की इस शोभा यात्रा का नजारा देखकर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति रोमांचित हो गया।इसके पश्चात करीब आधा घण्टे तक आतिशबाजी की रोशनी से समुचा स्टेडियम गुंलजार हो गया। समुचे विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी व खेलप्रेमी जनता देर रात्री तक इस मनमोहक नजारे व खेलो का आनंद लेते दिखे।
शनिवार को उदघाटन के पश्चात क्रिकेट, वालीबाल, रस्साकस्सी व शुटिंग बाल के मेच दुधिया रोशनी में आयोजित कीये गये। मुख्य निर्णायक रेखा चौधरी ने बताया की शनिवार को रात्री आयोजित क्रिकेट में कोर्ट नम्बर 2 पर ईमित्र सस्थान व पालका में मध्य आयोजित मेच में पालका विजयी रही। ईसी प्रकार सामरी व भावनाथ की खेड़ी में सामरी, बस्सी बी व चिकसी मेच में बस्सी बी, अभयपुंर ए व करणी माता का खेड़ा में अभयपुंर ए टीम विजयी रही। इसी क्रम मे कोर्ट नम्बर 3 पर बोदियाना व वार्ड नम्बर 50 के मेच में बोदियाना, वार्ड नम्बर 56 व बुथ नम्बर 144 के मेच में वार्ड नम्बर 56, वार्ड नम्बर 53 व सेगवा सी मेच में वार्ड नम्बर 53, वार्ड नम्बर 9 व केलजर के मेच में वार्ड नम्बर 9 विजयी रही। कोर्ट नम्बर 4 पर वार्ड नम्बर 51 व वार्ड नम्बर 57 के मेच में वार्ड नम्बर 51, वार्ड नम्बर 44 व लालजी का खेड़ा मेच में वार्ड नम्बर 44, होड़ा व वार्ड नम्बर 54 के मेच में होड़ा, वार्ड नम्बर 11 सी चित्रांगद मोर्य व वार्ड नम्बर 37 के मेच में वार्ड नम्बर 11 सी चित्रांगद मोर्य टीम विजयी रही।
वालीबाल के मेचो में कोर्ट नम्बर 1 पर जालमपुरा बी व पुूरोहितो का सांवता के मेच में जालमपुंरा बी, गोराबादल बी व सरलाई के मेच में सरलाई, जालमपुरा व नगर जयमल फत्ता के मेच में जालमपुरा, भामाशाह व धनेतकलां बुथ नम्बर 158 के मेच में भामाशाह, घोसुण्डा व चित्रांगद मोर्य के मेच में चित्रांगद मोर्य टीम विजयी रही। कोर्ट नम्बर 2 पर बस्सी बी व नगर परिषंद वार्ड 30 के मेच में बस्सी बी, नगर बुथ नम्बर 93-94 व धीरजी का खेड़ा मेच में नगर बुथ नम्बर 93-94 विजयी रही। जयमल फत्ता व महाराणा प्रताप मेच में महाराणा प्रताप, बस्सी व शम्भुपुरा बी मेच में शम्भुपुरा बी, सावा व चित्रांगद मोर्य मेच में सावा, पंचदेवला व पदमिनी बी मेच मे पंचदेवला टीम विजयी रही।
शुटिंग बाल मेचो में वार्ड नम्बर 27 व नगर पन्ना मेच में नगर पन्ना, बुथ नम्बर 59 व केलजर में बुथ नम्बर 59, घटियावली व घोसुण्डा में घटियावली, बुथ नम्बर 199 व लालजी का खेड़ा मेच में लालजी का खेड़ा, सहनवा ए देवरी मेच में स हनवा ए, वार्ड नम्बर 28 व प्रताप क्लब मेच में प्रताप क्लब, नारेला व सोनगर मेच में नारेला टीम विजयी रही। इसी प्रकार रस्साकस्सी मे महिला वर्ग ग्रुंप ए में तुम्बड़िया बी, शम्भुपुरा, पन्नाधाय बी, राणा सांगा बी व महाराणा कुम्भा तथा ग्रुप बी महिला वर्ग में बल्दरखा व जयमल फत्ता की टीमे विजयी रही।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल