चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चित्तौड़गढ़ यात्रा दो विधवा महिलाओं के लिए सुकून भरी रही।
जिले की बड़ी सादड़ी पंचायत समिति की चेनपुरिया ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप के अवलोकन के दौरान गाड़िया लोहार परिवार की दो विधवा महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा रखी। मुख्यमंत्री ने उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दो बच्चों को पालनहार योजना के तहत 1500 – 1500 रुपए एवं विधवा पेंशन के रूप में 1000 रुपए सीधे उनके खाते में आएंगे। इस संबंध में उन्होंने जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल को आज ही योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।