डूंगला। नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान व लेखाकार कुलदीप प्रजापत के निर्देशानुसार उपखंड डूंगला की राष्ट्रीय स्वयं सेविका गायत्री शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
गायत्री शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थल व आगनवाड़ी में कचरा पात्र वितरण किया गया व जूट के बैग का प्रदर्शन किया। महिलाओं को जागरूक कर आह्वान किया कि प्लास्टिक पॉलिथिन का उपयोग न करे।इससे पर्यावरण बुरा प्रभाव पड़ता है रंग बिरंगी प्लास्टिक की थैली कैंसर की जनक है इसीलिए उनका उपयोग करना बंद करें।
कहीं पर भी सामान लेने के लिए जाए तो साथ में कपड़े का बैग लेकर जाए। इस दौरान मीरा महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह आगनवाड़ी कार्यकर्ता बबिता शर्मा, रामकन्या आदि मौजूद रहे।