Download App from

Follow us on

राज्य सरकार जनता की ट्रस्टी : मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से राज्य का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्य सरकार जनता के ट्रस्टी के रूप में अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा जमा किए टैक्स से ही योजनाओं की सफल क्रियान्विति संभव हो रही है।

गहलोत रविवार को चित्तौडगढ़ की बड़ी सादड़ी के गांव चैनपुरिया में 107.82 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण – शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राजस्थान पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा सहित आधारभूत ढांचे के विकास कार्यों में मॉडल स्टेट बन गया है। सरकार सभी वर्गों को लाभान्वित कर उनके सपनों को साकार करने में जुटी है।

हर वर्ष बढ़ेगी 15 प्रतिशत पेंशन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। लगभग एक करोड़ बुजुर्ग, विधवा, एकलनारी और दिव्यांगों को न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन से सम्बल दे रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन राशि में हर वर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जिससे उन्हें सहारा मिलेगा। केंद्र सरकार को भी पूरे देश में एक समान राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत तभी विश्वगुरू बनने का सपना पूरा कर सकेगा, जब प्रत्येक जरूरमंद को सम्मानपूर्वक रोटी, कपड़ा और मकान मिलेगा।

स्वास्थ्य का अधिकार एक ऐतिहासिक निर्णय

गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य का अधिकार (राइट टू हेल्थ) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है। इन ऐतिहासिक फैसलों की पूरे देश में चर्चा हो रही है। केंद्र सरकार को भी इन्हें लागू करना चाहिए।

राहत के कैम्पों में खुशियां 6000 की बचत

मुख्यमंत्री ने कहा कि महंगाई राहत कैम्पों में पंजीकरण को लेकर आमजन में उत्साह है। इनके जरिए लोगों को हर माह लगभग 6000 रुपए की बचत होगी। प्रशासन शहरों / गावों के संग अभियानों में पानी, बिजली, पट्टों सहित कई महत्वपूर्ण फैसले हुए हैं। इनसे परिवारों में खुशियां आई है और बचत बढ़ने से राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने दी है कई कल्याणकारी योजनाएं : सहकारिता मंत्री

समारोह को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कई कल्याणकारी योजनाएं दी है और वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप में बड़ी संख्या में महिलाएं भी आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं के कारण ही उनकी सभाओं में बड़ी संख्या में लोग सुनने आ रहे हैं। प्रारंभ में मुख्यमंत्री का स्वागत पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने पगड़ी एवं उपरना पहना कर किया इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष शंकर यादव, सम्भागीय आयुक्त उदयपुर राजेंद्र भट्ट, पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज अजय पाल लाम्बा, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारीगण और आमजन उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल