Download App from

Follow us on

बेगूं में चाकुबाजी की घटना में एक महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार कार चबूतरे से टकराने की बात को लेकर हुई थी चाकूबाजी

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। जिले के बेगूं कस्बे के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में शुक्रवार को घर के बाहर बने चबूतरे से एक कार के टकराने से उपजे विवाद में चाकूबाजी के दौरान तीन लोगों के घायल होने व आरोपियों के मौके से फरार होने के मामले में बेगूं थाना पुलिस ने सदर चित्तौड़गढ़ व गंगरार थाना पुलिस की मदद से एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि 09 जून को कस्बा बेगूं के ब्रह्मपुरी मोहल्ले में शैलेन्द्र पुत्र सुरेंद्र शर्मा के घर के बाहर बने चबूतरे पर एक कार के टकराने पर कार चालक को कार सही नहीं चलाने की बात को लेकर विवाद हो जाने पर कार चालक उदयपुर निवासी मोहम्मद सौयल व मोमिन मोहल्ला के दो तीन लोगों द्वारा शैलेन्द्र शर्मा पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा, चंदराव पुत्र रतनलाल राव व कमल पुत्र लादूलाल कुमावत पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो जाने के मामले में हत्या के प्रयास के दर्ज प्रकरण में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी रावतभाटा सुभाष मिश्रा, डीएसपी बेगूं झाबरमल के मार्गदर्शन में सदर चित्तौड़गढ़, गंगरार व बेगूं थाने से पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
घटना के बाद गम्भीर घायल ब्रहम पुरी बेंगू निवासी 38 वर्षीय चन्दराव पुत्र रतन लाल राव को महाराणा भोपाल चिकित्सालय उदयपुर तथा 23 वर्षीय कमल पुत्र लादु लाल कुमावत सांवरियाजी चिकित्सालय चितौडगढ़ रैफर किया गया। शेलेन्द्र का प्राथमिक इलाज कराया गया।
पुलिस टीमो द्वारा आसूचना संकलन व घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी व कॉल डीटेल के आधार पर थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ हरेन्द्र सिंह सोदा पुनि व पुलिस जाब्ता द्वारा मराठा कोलोनी जवाहर नगर थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा से आरोपी उदयपुर के महावतवाडी भिस्तियों का मौहल्ला निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद सौयल उर्फ अन्ना पुत्र मोहम्मद रशिद भिस्ती व उसकी पत्नी शबनम एवं गुरूजी का मौहल्ला बेगू हाल मराठा कोलोनी जवाहर नगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा निवासी 50 वर्षीय मुबारिक मोहम्मद पुत्र रमजान मोहम्मद जाति रंगरेज मुसलमान उम्र 50 साल निवासी को प्रकरण में गिरफतार किया। थाना बेगूं से एएसआई हंसराज व टीम द्वारा आरोपी छीपा मोहल्ला बेगू थाना बेगू जिला चितोडगढ़ निवासी 22 वर्षीय मौहम्मद शाहरूख उर्फ पुत्र फतेह मोहम्मद निलगर को मुखबीर सुचना से सरहद राजपुरा से गिरफतार किया गया।
आरोपी मोहम्मद सौयल उर्फ अन्ना पुत्र मोहम्मद रशिद भिस्ती उदयपुर जिले के घंटाघर थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में जैर ट्रायल है।गिरफ्तार आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीन आरोपियों को न्यायिक में भेजा गया व आरोपी मोहम्मद सौयल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
*पुलिस टीम के सदस्य:-*
सदर चित्तौड़गढ़ हरेन्द्र सिंह सोदा, पु.नि, एसएचओ गंगरार शिवलाल पु. नि एसएचओ बेगूं भगवानलाल पु.नि., एएसआई हंसराज, मामराज, हेड कानि. प्यारेलाल, कानि. विनोद, नरेन्द्र, विकास, धर्मेन्द्र।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल