* मंगलवार को आयोजित स्थाई,अस्थाई शिविर में 12 परिवादों के साथ 740 लोगों का हुआ पंजीयन*
दर्शन न्यूज़ डूंगला(रवि श्रीमाली)। क्षेत्र के नाड़ा खेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैंप मैं सरकारी निर्देशानुसार सांस्कृतिक सद्भावना संध्या के तहत विभिन्न भजनों व गीतों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इस महंगाई राहत शिविर के महत्व और इस शिविर में होने वाले विभिन्न कार्यों के संबंध में ग्रामीणों को भजनों व गीतों के माध्यम से जानकारियां प्रदान की गई। कैंप के दौरान ही आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी वहीं कई विभागीय कर्मचारियों ने भी भजनों व गीतों के माध्यम से लोगों को इस महंगाई राहत शिविर का महत्व बताया। उपखंड क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों (डूंगला,मंगलवाड़ व नौगांवा राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर स्थाई कैंपों का आयोजन हो रहा है। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत नाड़ाखेड़ा में आयोजित शिविर के दोनों दिन कुल 12 परिवाद प्राप्त हुए । मोबाइल कैंप व स्थाई केम्पों में महंगाई राहत शिविर के तहत उपखंड क्षेत्र डूंगला के 740 लोगों का पंजीयन किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 08 नामांतरण खोले गए एवं 01 शुद्धि का प्रकरण निस्तारित किया गया।
08 लोगों के जन्म, मृत्यु , जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास आदि प्रमाण पत्र जारी किए गए।
पंचायतीराज विभाग द्वारा
11 लोगों के मकान के पट्टे जारी किए गए।
10 लोगों को जॉब कार्ड बना कर वितरण किए गए।
उपखंड अधिकारी द्वारा एक महिला को परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया गया जिसके तहत वह मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना के तहत ₹1000 मासिक पेंशन ले पाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के संयुक्त प्रयास से 105
वृद्धजनों कि पेंशन का भौतिक सत्यापन किया गया जिनका लंबे समय से सत्यापन ई-मित्र पर फिंगर नहीं आने से व ओटीपी के माध्यम से भी नहीं हो पा रहा था ऐसे में लंबे समय से उनकी पेंशन अटकी हुई थी। नाड़ाखेड़ा शिविर में प्रभारी उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, तहसीलदार मदन लाल जटिया, विकास अधिकारी मामराज मीणा, नरेश डाबरिया व सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ नाड़ाखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल पाटीदार, ग्राम विकास अधिकारी राज कुमार बंजारा उपस्थित रहे। शिविर का निरीक्षण प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक बड़ीसादड़ी द्वारा किया गया।
प्रत्येक विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी एवं महंगाई राहत शिविर के तहत मिलने वाली सुविधाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी।
सांस्कृतिक सद्भावना संध्या के तहत विभिन्न लोगों के द्वारा अपनी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें भजन गाए गए एवं राजकुमार बंजारा ग्राम विकास अधिकारी नाडाखेड़ा के द्वारा विभागीय योजनाएं जिसमें शिविरों में पंजीयन हो रहा है उन योजनाओं के तहत भजन प्रस्तुत किया गया।