चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज, रेखा खाबिया। लायंस क्लब चित्तौड़गढ़ की साधारण सभा अध्यक्ष लायन अशोक सोनी के कार्यालय परआयोजित की गई। नॉमिनेशन कमेटी के एस.एन.बंसल ने रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसे सर्व सहमति से स्वीकार कर लिया गया। क्लब के नरेश नाहर ने बताया कि आगामी वर्ष 2023- 2024 के लिए वरिष्ठ लायन बसंती लाल वैद अध्यक्ष और दीपक वैष्णव सचिव एवम् विजय सिंह नरुका कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये है।
इसी प्रकार नरेश नाहर, सतीश धूत विष्णु सोनी उपाध्यक्ष,
नवीन पटवारी सह सचिव सुनील आगाल टेमर नियुक्त किये गये। क्लब के
निदेशक पद पर एस एन बंसल संजय इटोड़िया शशि झंवर व अशोक सोनी नियुक्त किये गये है।
उक्त मीटिंग में अशोक सोनी, दीपक वैष्णव सतीश धूत, नरेश नाहर, विष्णु सोनी, संजय इटोडिया, नवीन पटवारी, सत्यनारायण बंसल,लायन शशी झवर, बसन्ती लाल वेद, हिमांशु सोनी, नरपत सिंह सुरजपोल उपस्थित रहे।