चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चित्तौडगढ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मेजबानी में पांच दिवसीय चित्तौड़गढ़ विधानसभा खेल महाकुंभ के भव्य आयोजन ने क्षैत्रवासियो का मन जीत लिया। शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच दिवस तक आयोजित खेल कुद प्रतियोगिताओ में विधानसभा क्षैत्र के प्रत्येक हिस्से से खिलाड़ियो के दल तो शामिल हुए ही लोगो का हुजुम भी बढ़ी संख्या में उमड़ा।
संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को सांयकाल आयोजित समापन समारोह की मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व दिल्ली प्रदेश की सहप्रभारी अलका गुर्जर व विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मौसम खत्री, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन उपाध्यक्ष शक्तिसिंह राठौड़ व पूर्व जिला प्रमुख भैरूसिंह चौहान थे।
राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने खेल महाकुंभ में केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष व स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या कार्यकाल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने प्रत्येक खेल मैदान पर जाकर खिलाड़ियो का उत्साहवर्धनकिया। अपने सम्बोधन में उन्होने विधायक खेल महाकुंभ आयोजन पर विधायक आक्या की प्रशंसा करते हुए कहां की क्षैत्रवासियो को अपने घरो से निकालकर खेल मैदान पर सम्मान देने का काम विधायक आक्या ने किया है। उन्होने खेलो के दौरान रस्साकस्सी मेंच के फाईनल में ग्राम आंवलहेड़ा की अधेड़ उम्र की ग्रामीण महिलाओ के विजेता बनने पर खुशी जाहीर करते हुए कहां की पहली बार ये महिलाएं किसी प्रतियोगिताओ के लिये घर से बाहर निकली है लेकिन अब ये गांव की बालिकाओ को खेलो में भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगी।
समारोह में अंतर्राष्ट्रीय पहलवान मौसम खत्री ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से प्रतिभाओ को आगे आने के अवसर प्रदान मिलते है। पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहां की नरेन्द्र मोदी के हिट इण्डिया फिट इण्डिया की तर्ज पर हमें उन खिलाड़ियो को आगे बढ़ाने में मदद करनी है जिनमें प्रतिभा तो अपार है लेकिन अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से आगे नही बढ़ पाते है।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने खेल आयोजन से जुडे समस्त खिलाडियों, टिम प्रभारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सामुहिक प्रयासों से ही खेल महाकुम्भ का सफल आयोजन हो पाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढाने के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहेगें।
विधायक खेल महाकुंभ के संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने पांच दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभापति सुशील शर्मा ने किया।
आयोजन समिति सदस्य रवि विराणी ने बताया की समापन के पश्चात ही आयोजन की स्वच्छता समिति द्वारा समूचे इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर को स्वच्छ कर उसे प्रशासन के सुपुर्द कर दिया।
मुख्य निर्णायक रेखा चौधरी ने बताया की मंगलवार को सायंकालीन आयोजित क्रिकेट में प्रथम स्थान पर वार्ड नम्बर 23, द्वितीय स्थान पर वार्ड नम्बर 55, तृतीय घोसुण्डा व चतुर्थ स्थान पर अरनीयापंथ की टीम रही। इसी क्रम में कबड्डी में प्रथम भालुण्डी, द्वितीय बल्दरखा, तृतीय हाउसिंग बोर्ड चंदेरिया व चतुर्थ स्थान पर चंदेरिया वार्ड नम्बर 60 रहे। बालीवाॅल में चित्रांगद मोर्य, द्वितीय गोराबादल, तृतीय सावा व चतुर्थ शम्भुपुरा की टीम रही। शुटींग बाॅल में प्र्रथम वार्ड 28, द्वितीय वार्ड 2 पन्नाधाय, तृतीय चित्रांगद मोर्य व चतुर्थ विजयपुर रही। इसी प्रकार रस्साकस्सी पुरूष में प्रथम सेमलीया, द्वितीय वार्ड नम्बर 14, तृतीय भालुण्डी व चतुर्थ सामरी रही। रस्साकस्सी महिला वर्ग में प्रथम आंवलहेड़ा, द्वितीय सामरी, तृतीय जयमल फत्ता व चतुर्थ स्थान पर बल्दरखा की टीम रही। विजेताओ टीमो के खिलाड़ियो व सहयोग प्रदान करने वालो को अतिथियो द्वारा ट्राफी व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मण सिंह खोर, पूर्व उपप्रधान सी पी नामधराणी, पूर्व उप सभापति भरत जागेटिया, जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र झंवर, मण्डल अध्यक्ष सागर सोनी, रोहिताश्व जाट, भंवर सिंह खरड़ीबावड़ी, दिनेश शर्मा, रतन डांगी, पवन आचार्य, नगर महामंत्री अनिल ईनाणी, विश्वनाथ टांक, ओमप्रकाश शर्मा, मदन रेगर सहित नरेन्द्र पोखरना, भोलाराम प्रजापत, लोकेश त्रिपाठी, कैलाश जाट, गोटूलाल सुथार, भरत डंग, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, मनोज पारिक, लाला गुर्जर, शिवराज सिंह बैजनाथिया, प्रकाश भट्ट, पूरण राणा, रामेश्वर धाकड़, अनिल सुखवाल, नरेश जाट, मदन सालवी, देवीलाल धाकड़, बालकिशन भोई, विनित तिवारी, राजन माली, रश्मि सक्सैना, रोशन अहीर, कुसुम जायसवाल, विद्या अग्रवाल, रेणु मिश्रा, ललिता वीरवाल, राखी राव, संजु लढढा, लक्ष्मी उपाध्याय, भारती वैष्णव, भारती दाधीच, राजकुमारी चांवला, रमा शर्मा, प्रेमलता गोस्वामी, रेखा मुंदड़ा, रेशमा कहार, विमला शर्मा, दिनेश मुंदड़ा, कमल अग्रवाल, मुकेश छीपा, छोटुसिंह शेखावत, बहादुर बैरवा, चेतन गौड़, कैलाश चोखड़ा, नवीन पटवारी, सुनील रजक, सत्यनारायण वैष्णव, इब्राहिम मंसूरी, दिलीप धाकड़, राजेश मोची, मोनू सलूजा, अशोक रायका, किशन गुर्जर, राजेंद्र सिंह अभयपुर, शेखर शर्मा, परमजीत सिंह, अशोक जोशी, राजकुमार कुमावत, पार्षद शिव शर्मा, अनिल मीणा, दिनेश चतुर्वेदी, शान्ति लाल जाट, दिनेश कोदली, चुन्नीलाल माली, रामेश्वरलाल धाकड़, प्रेम शर्मा, दिनेश धाकड़, राजेश मीणा, रईस खान, मोहम्मद सिद्दीक, मोहम्मद इब्राहिम, महिपाल सिंह, गणेश साहू, अजय चैधरी, आदित्यवीर सिंह, किरण सिंह, कालु सिंह केलजर, राजेन्द्र सिंह सतपुड़ा, दुर्गा सिंह नारेला, गोरधन सालवी, श्यामलाल गुर्जर, गिरधरसिंह रोलाहेड़ा, मुकेश सोमानी, किशन जागेटिया, कमल कोठारी, रामगोपाल ओझा, कालुलाल सेन, शंकरदास, मुरलीधर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा धनेत, बाबुलाल गुर्जर धराणा, श्यामलाल शर्मा विजयपुर, किशनलाल सुथार पालका, किशन शर्मा सेमलिया आदि उपस्थित थे।
समापन के अंत में नाईजीरिया एवं चित्तौड़गढ़ के खिलाडियों के मध्य फूटबाॅल का शाॅमेच खेला गया जिसके रोमांच को देखने के लिए दर्शकों का हुजुम उमड़ा रहा।
पांच दिवसीय विधायक खेल महाकुम्भ का समापन
- Sanjay Khabya
- June 15, 2023
- 5:02 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023