भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। उपखंड स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन एवं कॅरिअर मार्गदर्शन समारोह का आयोजन पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी मोनिका समोर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने की। विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक धर्माराम, तहसीलदार गुणवंत लाल माली, विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी, शिक्षाविद बंशीलाल बसेर, मिट्ठू लाल रेबारी, कृष्ण बल्लभ भट्ट, सरपंच रतन कंवर एवं रघुवीर सिंह चौहान थे। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. मीठा लाल जी मेहता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सुमेधा संस्थान जयपुर के सहयोग से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में ब्लॉक स्तर पर प्रथम तीन स्थान सहित 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने तथा ब्लॉक स्तर पर निबंध, क्वीज एवं स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राजकीय विद्यालयों के कुल 42 छात्र- छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रशंसा पत्र एवं उपरना पहना कर अभिनंदन किया गया।
12वीं कला वर्ग मेंराज्य स्तर पर 99.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जमना कुमारी पुर्बिया का अभिनंदन करते हुए उपखंड अधिकारी सामोर ने उपस्थित विद्यार्थियों को भविष्य का लक्ष्य निर्धारित कर अपनी पसंद के अनुसार विषय क्षेत्र चयन करते हुए सूझबूझ के साथ अपना कॅरिअर निर्माण करने के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। पुलिस उप अधीक्षक धर्माराम ने वर्तमान दौर की प्रतिस्पर्धा में अपने आप को श्रेष्ठ साबित करते हुए लक्ष्य पर आगे बढ़ने के लिए स्वयं के जीवन से सीखने की बात बताई। इस अवसर पर मिट्ठू लाल रेबारी, कृष्ण बल्लभ भट्ट, हेमंत कुमार जोशी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॅरियर मार्गदर्शन प्रदान किया। संचालन आयोजन समन्वयक उप प्राचार्य प्रेम सिंह सिसोदिया ने किया। समारोह के पश्चात जिज्ञासु प्रतिभावान विद्यार्थियों ने उपखंड अधिकारी एवं पुलिस उप अधीक्षक से रूबरू होकर जिज्ञासाओं का समाधान किया । नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर कार्यक्रम सहयोगी हेमेंद्र कुमार आमेटा, सुशील कुमार मेहता ,उमेश कुमार डांगी सहित छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।