चित्तौड़गढ़। ग्रीष्मावकाश केवल मौज-मस्ती में ही न बीत जाए बल्कि बच्चों का अपनी धर्म व संस्कृति से भी जुड़ाव बढ़े इस उद्देश्य से शहर में गांधी चौक स्थित खातरमहल में श्रमण संघ एवं जैन दिवाकर महिला परिषद के तत्वावधान में पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ।
आयोजन का आगाज जैन दिवाकर महिला परिषद की सदस्यों द्वारा महामंत्र नवकार की प्रार्थना एवं दिवाकर चालीसा पाठ से हुआ। प्रार्थना के बाद उम्र वर्ग के आधार पर बच्चों को पांच अलग-अलग कक्षाओं में विभक्त किया गया। शिविर में पहले ही दिन बच्चों को जैन धर्म से जुड़ी कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ धार्मिक शिक्षा प्रदान की गई। छोटे बच्चों को नवकार महामंत्र, 24 तीर्थंकर के नाम सीखाए गए। शिविर में बड़े बच्चों को सामायिक सूत्र, प्रतिक्रमण, भक्ताम्बर स्रोत्र, 25 बोल का थोकड़ा आदि सिखाए जा रहे है। शिविर में शिक्षण कार्य आदि की व्यवस्था संभालने वालों में जैन दिवाकर महिला परिषद की अध्यक्ष अंगूरबाला भड़कत्या, हेमा बोहरा, नगीना मेहता, इंदिरा धाकड़, सीमा सिपानी, अनिता बाबेल, स्मिता तरावत, मीना बोहरा, रूचि बोहरा, नेहा छाजेड़, शशि सुराणा, सिद्धार्थ मेहता आदि शामिल थे। क्लास पूरी होने के बाद बच्चों को गेम्स भी खिलाए गए। बाल संस्कार शिविर की व्यवस्थाओं में श्रमण संघ के अध्यक्ष अशोक मेहता, कोषाध्यक्ष शंभूलाल बाबेल, दिवाकर युवा परिषद के मंत्री अर्पित बोहरा, राकेश मेहता आदि का भी सक्रिय सहयोग मिला। बाल संस्कार शिविर का समापन 18 जून को होगा।