मंगलवाड़(रमेश शर्मा)। समीपवर्ती ईडरा गांव में घर पर केलू ठीक कर रहे 12 वर्षीय गोपाल खारोल की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बालक गोपाल अपने घर की छत पर जाकर चद्दर के पास केलू ठीक कर रहा था वही छत से निकल रहे सरियों में करंट दौड़ गया और बालक ने जैसे ही हाथ लगाया वो वहीं चिपक गया। उसके साथ मे खेल रहे दूसरे भाई ने उसे उठाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट का झटका लगा। तभी उनको पड़ोस की छत से महिला ने देखा तो वो चिल्लाई उसके चिल्लाने से परिजन ओर आसपड़ोस के लोगों ने दौड़ कर लकड़ी की सहायता से उसे छुड़ाया व तुरंत मंगलवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित किया। मोके पर मंगलवाड़ पुलिस पंहुची व शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया।
हर किसी की आंख हुई नम
इस घटना की जानकारी जैसे ही गांव में पहुँची हर एक स्तब्ध रह गया। बालक का एक ओर भाई दोनों जुड़वा है तथा हमेशा साथ रहते थे।