Download App from

Follow us on

तेरह दिवसीय सरस खेल महोत्सव का हुआ भव्य समापन, 6 हजार खेल प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

चित्तौड़गढ़,दर्शन न्यूज, रेखा खाबिया । चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की ओर से आयोजित तेरह दिवसीय सरस खेल महोत्सव का समापन शुक्रवार देर रात दुधिया रोशनी में हुए खेलों के फाइनल मुकाबले के साथ हो गया, जिसमें विजेताओं को 20 लाख से अधिक की राशि पुरूस्कार स्वरूप दी गई। पूरी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ लि. के डेयरी चेयरमैन व समारोह की अध्यक्षता कर रहे बद्रीलाल जाट जगपुरा ने कहा कि खेलों को समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में आत्मसात करना चाहिए। खेलों से हमारा तन-मन स्वस्थ रहने के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास भी होता है। खेल स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ समाज में भाईचारा भी बढ़ाते है। डेयरी चेयरमैन जाट ने बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। डेयरी चेयरमैन जाट ने बताया कि तेरह दिवसीय सरस खेल महोत्सव में 6 हजार खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। डेयरी चेयरमैन जाट ने प्रतियोगिता को शानदार तरीके से संपन्न कराने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले खिलाड़ियों, निर्णायकों, सरस के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित सभी का आभार जताया। समापन समारोह में आयोजकों की ओर से विजेता टीमों व दुग्ध उत्पादक समितियों को चैक एवं नकद राशि के साथ प्रशंसा पत्र भी दिये गये। कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खेरमालिया दुग्ध उत्पादक समिति को 5 लाख एक हजार रुपये का चेक व खिलाड़ियों को 51 हजार रुपये नकद व द्वितीय स्थान पर रहने वाली करतियास दुग्ध समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक एवं खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये नकद, वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जगपुरा दुग्ध उत्पादक समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये व खिलाड़ी टीम को 25 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाली बोराव दुग्ध उत्पादक समिति को 1 लाख 25 हजार रुपये का चेक व टीम को 11 हजार रुपये नकद, वॉलीबॉल में प्रथम आने पर जगपुरा दुग्ध उत्पादक समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक व टीम को 25 हजार रुपये नकद, द्वितीय स्थान पर रहने वाली बोराव दुग्ध उत्पादक समिति को 1 लाख 25 हजार रुपये व टीम को 11 हजार रुपये नकद, शूटिंग बॉल खेल प्रभारी महेंद्र कुमार जैन व रेफरी धर्मपाल ने बताया कि शूटिंग वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खोड़ीप दुग्ध उत्पादक समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक व टीम को 25 हजार रुपये नकद द्वितीय स्थान पर रहने वाली सांगरिया दुग्ध उत्पादक समिति को 1 लाख 25 हजार रुपये का चेक व टीम को 11 हजार रुपये नकद प्रदान किये। इसी तरह क्रिकेट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रठांजना दुग्ध समिति को 2 लाख 51 हजार रुपये का चेक व खिलाड़ी टीम को 25 हजार नकद। द्वितीय स्थान पर रहने वाली बड़वाई दुग्ध उत्पादक समिति को 1 लाख 25 हजार रुपये व खिलाड़ी टीम को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार के रुप में प्रदान किए। मुख्य निर्णायक औंकारलाल जाट, सहायक मुख्य निर्णायक शंकर लाल जाट व कबड्डी के कोच बद्री लाल गुर्जर ने बताया कि कबड्डी में खेरमालिया ने भारी दर्शकों की मौजूदगी के बीच रोमांचक मुकाबले में कारतियास को परास्त कर कबड्डी पर कब्जा करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया। वॉलीबॉल खेल के प्रभारी बशीर मोहम्मद ने बताया कि वॉलीबाल में जगपुरा प्रथम व द्वितीय स्थान पर बोराव रहा। शारीरिक शिक्षक धर्मपाल ने बताया कि शूटिंग वॉलीबॉल में खोड़ीप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व द्वितीय स्थान पर सांगरिया रहा। इसी प्रकार क्रिकेट खेल प्रभारी अजय पाल सिंह चुंडावत व श्याम सिंह ने बताया कि क्रिकेट में रठांजना प्रथम व द्वितीय स्थान पर बड़वाई रही। कबड्डी में बेस्ट रेडर खेरमालिया के पंकज सालवी व बेस्ट आल राउण्डर करतियास के अर्जुन बंजारा रहे। वॉलीबॉल में बेस्ट अटेकर जगपुरा के मोहम्मद असलाक व आल राउण्डर बोरव के सागर रहे। शूटिंग वॉलीबॉल में बेस्ट शूटर व बेस्ट नेटर खोड़ीप के पंकज व मैन ऑफ द सीरीज सांगरिया के भेरु लाल जाट व बेस्ट शुटर बसंती लाल कुमावत रहे। क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज बड़वाई के प्रेम शंकर मेनारिया व मैन ऑफ द ऑलराउंडर रठांजना के धर्मपाल और बेस्ट बेस्ट्स मैन ऑफ द सीरीज बड़वाई के कांतिलाल व बेस्ट बॉलर ऑफ द सीरीज रठांजना के गोविंद गायरी रहे। मुख्य अतिथि छोटीसादड़ी के उप प्रधान विक्रम आंजना थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान प्रतिनिधि रणजीत मीणा, डूंगला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, पूर्व चेयरमैन दिलीप चौधरी, यू. का. जिला अध्यक्ष पिंटू मेघवाल, डूंगला मंडल अध्यक्ष संग्राम सिंह, आसावरा मंडल अध्यक्ष जसराज कुमावत, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, जमनालाल, नारायण, डेयरी सचिव यूनियन अध्यक्ष मोहन, मुंशी खान, मनोज साहू, सुनील चौहान, सद्दाम हुसैन, घनश्याम सोनी, हरीश धाकड़, प्रकाश, मनोज बाबेल, गोपाल, कपासन यू.का. विधानसभा अध्यक्ष वी.पी.सिंह, छोटू खान, मोहन, सांगरिया जीएसएस अध्यक्ष विशाल गुर्जर, पू.पं.स.स.गणपत पुरी, पिराणा सरपंच पूरण पुष्करणा, सरपंच जगदीश आंजना, सरपंच प्रकाश, जफर हुसैन, दिनेशपुरी, हीरालाल, शंभू, राहुल शर्मा, दीपक, रवि जयसवाल व मनोज धाकड़ मौजूद थे। इस अवसर पर समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल