Download App from

Follow us on

खिलाड़ियों को घर-घर किया जाएगा प्रमाण पत्रों का वितरण

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चित्तौडगढ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की मेजबानी में पांच दिवसीय चित्तौड़गढ़ विधानसभा खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ियो को प्रमाण पत्रों का वितरण उनके घर तक जाकर किया जाएगा।
विधायक आक्या ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म से खेल आयोजन से जुडे समस्त खिलाडियों, टीम प्रभारियों, कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी के सामुहिक प्रयासों से ही खेल महाकुम्भ का सफल आयोजन हो पाया है।
संयोजक पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ ने बताया कि शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में पांच दिवस तक आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, कबड्डी, वाॅलीबाल, शुटिंगबाल व रस्साकस्सी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओ में चित्तौडगढ़ विधानसभा क्षैत्र से कुल 4915 खिलाड़ियो ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का परिचय दिया। इन सभी खिलाड़ियो को प्रमाण पत्रो का वितरण भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सागर सोनी, बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावडी, सावा मण्डल अध्यक्ष रतन लाल डांगी, घोसुण्डा मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, भदेसर मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, चन्देरिया मण्डल अध्यक्ष रोहिताश्व जाट के माध्यम से उनके घरो तक जाकर किया जाएगा। विधायक कार्यालय पर शनिवार को विधायक आक्या ने सभी मण्डल अध्यक्षों को यह दायित्व दिया।
आयोजन समिति सदस्य रवि विराणी ने बताया की खेल महाकुम्भ के दौरान नमो एप डाउनलोड कर फोन नम्बर 18002090920 पर मिस्ड काॅल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ने का अवसर प्रदान किया गया था जिस पर शनिवार तक दस हजार से अधिक युवाओं ने जुड़कर खेल महाकुम्भ के फोटों प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुचाये है।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल