दर्शन न्यूज़
मंगलवाड:- जणवा समाज मेवाड़ 24 खेड़ा महासम्मेलन खेरोदा में संपन्न हुआ, जिसमें जणवा समाज की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया । जगदीश जणवा अरनेड ने बताया कि गत दिनों खेरोदा में तीन दिवसीय सम्मेलन में मुख्य कार्यकारिणी का गठन किया जिसका आज मंगलवाड श्री चारभुजा नाथ मंदिर मंडल द्वारा स्वागत किया गया एवं मंदिर पर विकास कार्य एवं आने वाले , कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की इस दौरान समाज के अध्यक्ष भेरूलाल जणवा खेरोदा, मंत्री हीरालाल जणवा जलोदा,उपाध्यक्ष बद्रीलाल जणवा करजू , कोषाध्यक्ष रमेश जणवा रुडेडा, सचिव सुरेश जणवा गोटडा, लक्ष्मी लाल चौहान खेड़ा,भेरू लाल पिंड,शंकर खेरोदा, देवी लाल,गहरी लाल बिलोदा, युवा अध्यक्ष शिव लाल बिलोदा,हीरा लाल अमरपुरा, रामप्रसाद गोटडा, जगदीश जणवा अरनेड, लक्ष्मी लाल, पूरण खेरोदा, चंद्र प्रकाश, नक्षत्र मल, कमलेश, राधेश्याम आदि उपस्थित थे।