Download App from

Follow us on

103 बच्चों को 9 दिन अलग-अलग विषयों पर धार्मिक पढ़ाई और ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण दिया

जरूरतमंदों की सेवा करना समाज की सबसे बड़ी सेवा है- धनपाल मेहता
बड़ीसादड़ी। साधुमार्गी जैन संघ समता युवा संघ समता महिला मंडल समता बहू मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 9 दिवसीय समता संस्कार शिविर का समापन समारोह समता प्रवचन हाल में संपन्न हुआ।

समता युवा संघ सदस्यो द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। साधुमार्गी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र मेहता के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा जो बच्चे बचपन में सुस्कारित होंगे वही जीवन में आगे बढ़कर परिवार समाज देश का नाम आगे बढ़ाएंगे। धार्मिक शिविरो के आयोजन से बालक बालिकाओं में धर्म के प्रति जागृति बढ़ती है।

समता युवा संघ अध्यक्ष पार्षद धनपाल मेहता ने अपने उद्बोधन में बताया कि समाज के चहुंमुखी विकास के लिए हर सदस्य का सहयोग जरूरी है। जरूरतमंदों की सेवा करना समाज की सबसे बड़ी सेवा है मानव सेवा से हमारे मन को सुकून मिलता है।

नशा हमें नाश की ओर ले जाता है इसलिए हमें जीवन में कभी नशा नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम के मंत्री विमल कुमार दलाल समता महिला मंडल अध्यक्षा इंदिरा मेहता ने बालक बालिकाओं को ज्ञानवर्धक बातें बताई। समता युवा संघ अध्यक्ष धनपाल मेहता ने बताया कि शिविर में 103 बच्चों ने भाग लिया तथा 9 दिन तक चले lशिविर में सामयिक प्रतिक्रमण कर्म बध हमारा जीवन थोकडे सचित अचित भक्तांमर स्रोत गणधर 24 तीर्थंकर 16सतिया आदि विषयों पर धार्मिक पढ़ाई एवं बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं सुसंस्कारित बनने की बातें बताई गई। सभी बालक बालिकाओं को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम के पश्चात सभी का स्नेह भोज रखा गया। कार्यक्रम में मेवाड़ समता युवा संघ मंत्री नरेंद्र रांका समता युवा संघ मंत्री टीनू मेहता समता महिला मंडल की मंत्री नीता डांगी कोषाध्यक्ष प्रमिला मोगरा मंजू बक्शी गुड्डी राऺका समता बहू मंडल मंत्री सरोज मेहता कोषाध्यक्ष भावना तातेड शिक्षिकाएं ध्रुवी डांगी रूपा कोठारी गुड्डी मेहता एवं श्रावक श्राविकाए उपस्थित थे।

RISHABH JAIN
Author: RISHABH JAIN

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल