चित्तौडग़ढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया। जहां एक बस और ट्रेन से आए दिन बेग, मोबाइल जैसी वस्तुएं चोरी होने की घटनाएं सामने आती है, वहीं कई बार कुछ व्यक्तियों के कारण यह विश्वास प्रबल हो जाता है कि ईमानदारी आज भी जिंदा है। ऐसी ही एक घटना चित्तौडग़ढ़ रोडवेज बस स्टैंड पर सामने आई जब 4 दिन पूर्व उदयपुर से आई बस के चालक अहमद नूर खान, परिचालक सोहन ने बस में लावारिस मिला बेग 3 दिन तक प्रयास कर उसके असली मालिक तक पहुंचाया, जिसमें पूरे परिवार के मूल दस्तावेज और चांदी के जेवरात, कपड़े, चार्जर सहित काफी सामान रखा हुआ था।
चालक अहमद नूर ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर से आने के बाद वह बस की सफाई कर रहे थे। जिसमें सीट के नीचे एक बैग दिखाई दिया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी बेग को लेने कोई नहीं आया। बेग को खोलकर देखने पर उसमें लालू राम गवारिया, मैना कुमारी गवारिया के परिवार के आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, जॉब कार्ड, वोटर आईडी सहीत कई मूल दस्तावेज मिले। इसके साथ ही बैग में चांदी के कुछ जेवरात और कपड़े आदि सामान भी रखा हुआ था। बेग में मिले दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने कई स्थानों पर फोन लगाया, अंतत: मैना कुमारी के परिवार से संपर्क हुआ। इसके बाद सोमवार को उन्हें चित्तौडग़ढ़ बुलाकर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक राकेश सारस्वत, प्रबंधक प्रशासन नरेश कुमार बोरीवाल की उपस्थिति में महिला का बेग, जेवरात, दस्तावेज सहीत सभी वस्तुएं उन्हें सौंपी गई। महिला ने अपने परिवार के लगभग सभी दस्तावेज व हजारों के जेवरात वापस पाकर चालक अहमद नूर का आभार प्रकट किया। वहीं प्रबंधक राकेश सारस्वत ने चालक की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की इमानदारी के चलते ही आमजन का रोडवेज पर भरोसा कायम है।
बस चालक, परिचालक ने प्रस्तुत की ईमानदारी की मिसाल
- Sanjay Khabya
- June 19, 2023
- 6:09 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023