Download App from

Follow us on

1300 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को किये हेलमेट वितरण

दर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर प्रवीण मेहता


चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस चित्तौडगढ की पहल एवं श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट के प्रोत्साहन एवं पंचायती राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग तथा अन्य MOU के सहयोग से सोमवार को डूंगला पंचायत समिति की 26 ग्राम पंचायतों के 1300 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को यातायात प्रशिक्षण के बाद हेलमेट वितरित किये।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के प्रस्ताव पर जिला पुलिस चित्तौडगढ की पहल एवं श्री सांवलिया जी मन्दिर मण्डल ट्रस्ट के प्रोत्साहन एवं पंचायती राज विभाग, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग तथा अन्य हितकारक विभागों / संस्थाओं के सहयोग से चित्तौड़गढ़ जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 50-50 सड़क सुरक्षा अग्रदूत चयन कर सडक सुरक्षा अग्रदूतों को यातायात प्रशिक्षण के बाद रियायत दर (एक चौथाई कीमत) पर हेल्मेट वितरित किये जा रहे है। इसी क्रम में पंचायत समिति डूंगला में चयनित समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को सोमवार को पंचायत समिति परिसर डूंगला में तीन बैच का गठन कर हेल्मेट वितरित किये गए। समस्त ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित कर उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को निर्धारित कार्यक्रम में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक ग्राम पंचायत आलोद, बिलोदा, डूंगला; फलोदडा, करसाना, किशनकरेरी, पालोद, पीराना, सेमलिया के अग्रदूतों को हेलमेट वितरित किये, दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक अरनेड, बिलोट, भाटोली बागरियान, भाटोली गुजरान, नाड़ाखेडा, नंगावली, नेगडिया, रावतपुरा, संगेसरा के अग्रदूतों एवं दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक ग्राम पंचायत बड़वाई, चिकारडा, देलवास, ईडरा, लोठियाना मंगलवाड, मोरवन, नौगांवा के सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को यातायात प्रशिक्षण के बाद हेलमेट वितरित किये गए।

इस अवसर पर जिला परिषद एसीईओ राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी राम कुमार टाडा व विकास अधिकारी मामराज मीणा जिन्होंने हेलमेट वितरित करवाये। समारोह में बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, पंचायत समिति प्रधान बगदी बाई मीणा, उपप्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम दक, पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी,सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल