Download App from

Follow us on

चित्तौड़गढ़ प्लेटफार्म पर मिले 4 वर्षीय मासूम को माता-पिता की तलाश

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। 15 जून को उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आने वाली ट्रेन 09601 के जनरल डिब्बे में लगभग 4 वर्षीय शिशु बालक कृष्णा प्लेटफार्म नंबर 2, 3 पर मिला। बच्चे को अकेला पाकर उप निरीक्षक जनक सिंह व ड्यूटी स्टाफ मुकेश के साथ मौके पर पहुंचे। बालक से पूछने पर बालक कोई जानकारी नहीं दे पाया, खड़े यात्रियों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं होने पर रात्रि समय एवं बालक लावारिस हालत में होने से बाल कल्याण समिति द्वारा शिशु को विश्वास में लेकर परिवार की जानकारी ली गई। जिस पर शिशु बालक ने अपना नाम कृष्णा बताया। वह अपने पिता का नाम संतोष उर्फ़ राजू बताया और माता का नाम गीता बताया। उसने बताया कि माता-पिता पत्थर तोड़ने का काम करते हैं। इस आधार पर शिशु बालक की जानकारी प्राप्त की गई।

अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने बताया कि इस संबंध में बाल कल्याण समिति उदयपुर को सूचित किया जा चुका है। शिशुपाल की बार-बार काउंसलिंग करने पर भी बालक इससे अधिक नहीं बता पा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के समस्त थानों के बाल अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप व राजस्थान राज्य के समस्त बाल कल्याण समिति के अध्यक्षों के व्हाट्सएप ग्रुप में बालक की फोटो सहित सूचना पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बालक स्वस्थ व सुरक्षित अवस्था में राजकीय शिशु गृह में आवासित है।

शिशु बच्चे के माता-पिता व परिवार जन मिलने पर दिए गए नंबर पर संपर्क करें –

बालक का नाम : कृष्णा
रंग : गेहुआ
फोन नंबर : 8107649070, 9414732187, 9413950777

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल