*बिलोदा (डूंगला) प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 में ‘स्वीप के अंतर्गत’ ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन किया गया*
डूंगला। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए ईवीएम (सीयू एवं बीयू) एवं वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन एवं अधिकाधिक चुनाव में वोट हेतु प्रचार प्रसार किया जाना है। जिसके संबंध में आज प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत बिलोदा में आयोजित शिविर के दौरान इस संबंध में आमजन को जागरूक किया गया एवं उनके द्वारा ईवीएम पर मतदान के संबंध में ट्रायल करवाया गया। इस दौरान मदन लाल जटिया तहसीलदार डूंगला, मामराज मीणा विकास अधिकारी डूंगला, जब्बार खान देशवाली मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डूंगला के साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।