भदेसर(शेलेन्द्र जैन)। उपखंड क्षेत्र के आसावरा माता कस्बे में बीती रात्रि को एक जंगली जानवर संभवतया पैंथर के द्वारा एक गाय का शिकार कर दिया। घटना की जानकारी प्रातः दूध निकालने पहुंचे तब लग पाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसावरा माता कस्बे के बीच में मान जी का गुड़ा रोड पर स्थित मिट्ठू लाल टांक के बाड़े में तीन चार पशु बंधे हुए थे उनमें से एक गाय का जंगली जानवर ने शिकार कर लिया। गाय के गले में पंजे के निशान देखे गए वहीं पीछे की ओर से मांस नोच रखा था। गृह स्वामी जब प्रातः अपनी केतली लेकर दूध निकालने गया तो वहां की हालात देखकर उसकी आंखें फटी रह गई। उसने घर पर आकर परिजनों को सूचना दी साथ ही परिजनों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई।