Download App from

Follow us on

चित्तौड़गढ़ – महंगाई राहत शिविर : जिले में गुरुवार तक 4 लाख 4 हजार 861 रजिस्ट्रेशन

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरुवार तक जिले में 4 लाख 4 हजार 861 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 52013, बेगूं 28339, भैंसरोडगढ़ 27298, भूपालसागर 20710, डूंगला 24834, बड़ी सादड़ी 30045, निंबाहेड़ा 44778, भदेसर 33584, कपासन 27363, राशमी 22281 तथा गंगरार में 26608 रजिस्ट्रेशन हुए। इसी प्रकार नगर पालिका बड़ी सादड़ी 6399, नगर पालिका कपासन 7547, बेगूं 6591, निंबाहेड़ा 17067, रावतभाटा 6546 तथा नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में 22958 रजिस्ट्रेशन हुए।

स्थाई महंगाई राहत कैंप निरंतर जारी…
चित्तौड़गढ़ नगर पालिका के वार्ड संख्या 13, 39 व 59 में स्थाई राहत कैंप लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति के सावा, विजयपुर, गोसुण्डा, बस्सी, घटियावली, अरनियापंथ एवं पाण्डोली गांव में शिविर लगेंगे। बेगूं पंचायत समिति के पारसोली, पटुण्डा, चैंची, नन्दवाई और बेगूं, गंगरार पंचायत समिति के गंगरार, साड़ास, कांति, रावतभाटा व भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति के भैंसरोड़गढ़, बडोलिया, बोराव, जावदा एवं रावतभाटा, कपासन नगर पालिका, कपासन पंचायत समिति, सिंहपुर व उमण्ड, भूपालसागर पंचायत समिति के भुपालसागर व आकोला, राशमी पंचायत समिति के राशमी रूद, सिहलाना, निंबाहेड़ा पंचायत समिति के मांगरोल, गादोला, धोरिया, बाड़ी, कनेरा एवं निम्बाहेड़ा, भदेसर पंचायत समिति के भादसोड़ा, आवरीमाता व भदेसर, बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के निकुम्भ, सांगरिया, बोहेड़ा, बांसी एवं बड़ीसादड़ी नगर पालिका तथा डूंगला पंचायत समिति के मंगलवाड़, डूंगला एवं चिकारड़ा में राहत शिविर लगेंगे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल