Download App from

Follow us on

पुरस्कार वितरण कर किया अभिरूचि शिविर का समापन

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा चित्तौडगढ के शहरी क्षेत्र में निवासरत विद्यार्थियों के लिए 17 मई 2023 से 25 जून 2023 तक आयोजित किये गये अभिरूचि शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ किया समापन।
स्थानीय संघ सचिव पंकज दशोरा ने बताया की स्थानीय संघ चित्तौड़गढ़ द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पाडन पोल चित्तौड़गढ़ में विद्यार्थियो के लिए ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर
समापन शिविर के मुख्य अतिथि स्थानीय संघ प्रभारी कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जया रानी राठौड, अध्यक्षता कार्यकारिणी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा तथा सीओ स्काउट चन्द्रशंकर श्रीवास्तव, शहरी अतिरिक्त नीजी विद्यालय सहायक कमिश्नर अखिलेश श्रीवास्तव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहें।
कार्यक्रम के दौरान स्काउट-गाइड परम्परानुसार सीबीईओ जयारानी राठौड को शिविर संचालिका रेखा वैष्णव, कार्यकारी अध्यक्ष दशोरा को कालुराम नायक, सीओ स्काउट चन्द्रशंकर श्रीवास्तव का पूर्व सचिव राजकुमार सुखवाल तथा सहायक प्रभारी कमीश्नर को सहायक शिविर संचालक सतीश कुमार दशोरा ने स्कार्फ पहनाकर तथा जनरल सैल्यूट से स्वागत एवं अभिनन्दन किया। स्वागत की इस श्रृंखला में प्रशिक्षण कालुलाल नायक ने शक्ति एवं भक्ति पर तुरा कलंगी के प्रख्यात कलाकार चैनराम जी द्वारा रचित गीत चित्तौड़ वंदना वीर हजारों लडते-लडते ….की प्रस्तुती दी।
शिविर का प्रतिवेदन पंकज दशोरा तथा अवलोकन सुषमा पुरोहित द्वारा कराया गया तथा अतिथियों को शाब्दिक स्वागत रेखा वैष्णव द्वारा प्रस्तुत किया गया। अवलोकन में अतिथियों द्वारा बालिकाओं के द्वारा मेंहदी, वस्त्र सिलाई में सलवार कमीज, लंगा चुनडी, फ्रॉक, कपडे के थैले, बान्दलवाल के तैयार किये गये नमुनों का अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया तथा बच्चों के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। सीबीईओ द्वारा इस प्रकार के कौशल विकास को एनईपी 2020 से जोडते हुए इसकी आवश्यकता व महत्व पर गहरा प्रकाश डाला। सीओ स्काउट ने अपने उद्बोधन में कहॉं की स्थानीय संघ चित्तौडगढ द्वारा प्रथम बार लगाये गये अभिरूचि एवं कौशल विकास शिविर की सफलता पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी तथा इस प्रयास का शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए सार्थक बताया। अतिरिक्त सहायक प्रभारी कमिश्नर ने इस बात का आह्वान किया गया जीवन में रोजगार के अवसर इस प्रकार के शिविर से भी तलाशे जा सकते हैं जो आगे व्यावसायिक कार्यो के माध्यम भी बनते है। अध्यक्षीय उद्बोधन में दशोरा ने कहां की स्काउट गाइड अनुशासन के साथ सामाजिक सरोकर व ग्रीष्मावकाश में आयोजित इस गतिविधि में सहभागिता कर अपनी रूचि के अनुसार कौशल विकास कर अपना जीवन सार्थक कर सकते है। अतः इस संगठन से जूडना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान संभागी साक्षी माली ने स्पोकन इंग्लिस सीखने के बाद अपनी बात आंग्ल भाषा में, गुंजन खटवानी, कृष्णामाली आदि में शिविर की सार्थकता अपने शब्दों में व्यक्त की।
समापन समारोह में बालक-बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, एकल व सामुहिक नृत्य, स्काउट गाइड पिरामिड, राजस्थानी गायन की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन पंकज दशोरा तथा आभार राजकुमार सुखवाल ने ज्ञापित किया।
डेढ माह के इस शिविर मे समय-समय पर आयोजित होने वाली गतिविधिया यथा विश्व तम्बाकू निषध दिवस, विश्व पर्यावरण दिवस, विभिन्न ट्रेड की प्रतियोगिताओं में क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे संभागियों को स्थानीय संघ चित्तौडगढ एवं स्थानीय स्वयंसेवी संस्था अमर विकास समिति द्वारा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर इस अवसर पर शीला दशोरा, शोभना शर्मा, रेखा कुमावत, हेमन्त पुरोहित, महेन्द्र सिंह, सत्यनारायण बाहरेठ, गोपाल शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, नन्दिनी कुशवाह, रोवर्स युवराज मोदी, स्काउट निर्मल तंवर, सीमा प्रजापत व मीरा कंवर राजपूत आदि उपस्थित रहें।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल